डाक्टर ने श्रीनगर में लगाये थे जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर, सहारनपुर से पुलिस उठा ले गई
अंबाला रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ है डाक्टर आदिल अहमद

श्रीनगर पुलिस सहारनपुर एसएसपी से मिली, फिर एसओजी के साथ मारा छापा
सहारनपुर। सहारनपुर जिले जनपद में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की पुलिस ने देर रात सहारनपुर में छापा मारा। पुलिस यहां से एक निजी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. अदिल अहमद को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। चिकित्सक पर आरोप है कि श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने में शामिल रहे हैं।



डॉ. अदिल अहमद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी है और अंबाला रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ है। श्रीनगर के कई इलाकों में कुछ दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाये गये थे और उस पर आतंकी संगठन के समर्थन में संदेश लिखे थे। श्रीनगर पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया था और उसकी जांच कर रही थी। पता चला है कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो उसमें डा. आदिल दिखे। इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने डॉ. अदिल के घर अनंतनाग पहुंची थी।

वहां से पता चला था कि डॉ. अदिल सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में तैनात है। फिर गुरूवार की देर शाम श्रीनगर पुलिस शहर में पहुंची और एसएसपी से मिली। एसएसपी के आदेश में एसओजी को साथ लेकर कुतुबशेर थाना क्षेत्र में अंबाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंची। श्रीनगर पुलिस डॉ. अदिल को अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि डॉ. अदिल इससे पहले दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भी कार्यरत रहा। फिर वहां से अंबाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रहा था। हाल ही में चिकित्सक ने एक महिला चिकित्सक से निकाह किया था।



