
जैसलमेर बस हादसा: 20 की जलकर मौत, DNA टेस्टिंग से होगी शिनाख्त — जोधपुर और जैसलमेर में टीमों ने संभाला मोर्चा
जैसलमेर में मंगलवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में 20 लोगों की मौत के बाद शवों की पहचान मुश्किल हो गई है। अब DNA टेस्टिंग के जरिए पीड़ितों की शिनाख्त की जाएगी। जोधपुर और जैसलमेर के अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है।

Oct 15, 2025, 10:02 IST

WhatsApp
Group
Join Now

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार 14 अक्टूबर को हुए भीषण बस हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। हादसा इतना भयावह था कि बस में सवार लोगों के शव पहचान योग्य नहीं बचे। इसी कारण अब मृतकों की शिनाख्त DNA टेस्टिंग के जरिए की जाएगी।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे की तरह इस मामले में भी DNA टेस्टिंग से ही पीड़ितों की पहचान की जाएगी। इसके लिए मृतकों के दो करीबी परिजनों से DNA सैंपल लिए जा रहे हैं।
जोधपुर के **महात्मा गांधी अस्पताल** के कॉटेज संख्या 4 और 5 में तथा जैसलमेर के **जवाहर अस्पताल** के ट्रॉमा सेंटर में DNA सैंपलिंग और पहचान की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, DNA टेस्टिंग प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए अजमेर और बीकानेर से विशेषज्ञ टीमें जोधपुर भेजी गई हैं।



अधिकारियों के मुताबिक, सभी शवों को फिलहाल जोधपुर भेजा गया है। DNA पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार को उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। कुछ लोग किसी तरह बाहर निकल पाए, लेकिन कई यात्री बस के भीतर ही फंस गए। आग पर काबू पाने के बाद जब राहत दल मौके पर पहुंचा, तो बस के अंदर केवल जली हुई लाशें बची थीं।

फिलहाल जिला प्रशासन, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मिलकर मृतकों की पहचान और पूरे हादसे के कारणों की जांच में जुटे हैं।

