पंजाब में रहकर ट्रकों से कराता था तस्करी, अंतरराज्यीय तस्कर व एक लाख का इनामिया नवदीप उर्फ नवी गिरफ्तार
UP STF ने मोहाली के जिरखपुर थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन घर से पकड़ा
प्रयागराज, बाराबंकी, सुल्तानपुर, आयोध्या, झारखंड और बिहार में गिरोह के खिलाफ दर्ज हैं 11 मुकदमे
कई बार पकड़ा गया तस्करी करते समय पकड़ा गया गिरोह, जमानत मिलते ही फिर हो जाता है धंधा चालू
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी एसटीएफ ने शराब तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना और प्रयागराज से वांछित व एक लाख रूपये के इनामिया नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह को रविवार को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विभिन्न प्रदेशों और जनपदों में शराब तस्करी समेत विभिन्न धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं। प्रयागराज के नवाबगंज थाने में वर्ष 2023 में दर्ज धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60 (1), 63, 72 आबकारी अधिनियम के मामले में उस पर इनाम घोषित हुआ था। गैंग लीडर नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह पंजाब प्रांत के जिला एस०ए०एस० नगर मोहाली के जिरखपुर थाना क्षेत्र के एच.नं. 09 सिटी इन्क्लेव जिरखपुर का मूल निवासी है। उसे उसके निर्माणाधीन मकान से उसे गिरफ्तार किया गया।



एसटीएफ टीम को फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इसके लिए टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम नवदीप सिंह को पकड़ने के लिए प्रयासरत रही। सर्विलांस और मुखबिर से पता चला कि नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह मोहाली, पंजाब में छिपकर रह रहा है। इसके बाद एसआई रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अमित शर्मा, सन्तोष कुमार, रोहित सिंह, किशन चन्द्र व आरक्षी अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम सिटी इन्क्लेव जिरखपुर पहुंची और उसो गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में नवदीप ने बताया गया शराब तस्करों का उसका संगठित गिरोह है। वह हरियाणा के हिसार जिले के बयाना खेड़ा निवासी अपने पार्टनर मनवीर सिंह उर्फ मन्नू और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में शराब तस्करी का कार्य कई वर्षों से करता रहा। वह चण्डीगढ़, पंजाब से अवैध शराब को ट्रकों में लोड कराकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखण्ड प्रान्त में शराब तस्करी करवाता रहा। पुलिस से बचने के लिए ट्रक में अन्य सामान (जैसे अण्डे, मुर्गी का दाना, प्लास्टिक स्क्रैप आदि) में शराब की बोतलों को छिपाकर भेजा जाता रहा। वह वर्ष 2022 में शराब तस्करी में रांची, झारखण्ड से गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। वर्ष 2023 में उसके द्वारा अपने सहयोगी आनन्द कुमार आदि के साथ मिलकर भारी मात्रा में अवैध शराब को (गत्ते में रखे अण्डे की आड़ में) ट्रक में लोडकर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार व झारखण्ड प्रान्त भेजा जा रहा था, जिसे एसटीएफ ने प्रयागराज में पकड़ लिया था।

गिरफ्तार नवदीप सिंह को थाना नवाबगंज, प्रयागराज में दर्ज मुकमदे में थाना जिरखपुर में दाखिल किया गया। स्थानीय न्यायालय में उसे पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर उसे लाने की कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ ने बताया कि नवदीप के खिलाफ रायबरेली, सुल्तानपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, भदोही जिले के गोपीगंज, आयोध्या कोतवाली, रॉची झारखण्ड, प्रयागराज में शराब तस्करी के 11 मुकदमे दर्ज हैं।
