Movie prime
Ad

भगवान शिव की नगरी काशी में पूर्वांचल की सबसे बड़ी धर्मशाला का उद्घाटन

भगवान शिव की नगरी के विकास का ऐतिहासिक अध्याय जुड़ा

Ad

 
natkostti
WhatsApp Group Join Now

Ad

पूर्वांचल की सबसे बड़ी 10 मंजिला धर्मशाला का उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वांचल की सबसे बड़ी 10 मंजिला धर्मशाला का उद्घाटन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके साथ ही भगवान शिव की नगरी के विकास का एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया। जिस जमीन पर कभी भू-माफिया का अवैध कब्जा था, आज उसी जमीन पर योगी सरकार के प्रयासों से भव्य हाईटेक धर्मशाला बनकर तैयार है। 
आपको बता दें कि वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में जिस जमीन पर कभी भू-माफिया का अवैध कब्जा था वह तकरीबन 42 बिस्वा यानी 2 बीघे से ज्यादा और बेशकीमती जमीन थी। इस जमीन को हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने 2023 में भू-माफिया से मुक्त कराया।

Ad
Ad
Ad

natkotti

दरअसल यह जमीन समाजवादी पार्टी के नेता और वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से 2022 में प्रत्याशी रहे आनंद मोहन उर्फ गुड्डू यादव के कब्जे में थी। करीब 9000 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित कीमत वाली इस जमीन को बाद में तमिलनाडु के व्यापारियों को सौंपा गया। अब कब्जे से मुक्त कराई गई इसी जमीन पर 10 मंजिला हाईटेक धर्मशाला बनकर तैयार है। बता दें कि यह धर्मशाला लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसमें 135 कमरे हैं, जिनमें 40 फुल एसी कमरे हैं। साथ ही 175 गाड़ियों की विशाल पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध है। भू-माफिया मुक्त जमीन पर जनहित का यह निर्माण हुआ है। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाटकोटक्षेत्रम की धर्मशाला का उद्घाटन किया।

Ad

natkotti

इस दौरान पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहीं उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस इमारत का उद्घाटन कर अति प्रसन्न हूं। सीएम योगी ने कहा कि काशी में अब भक्ति के साथ- साथ विकास भी है। श्री काशी नाटकोट धर्मशाला के सभी कमरे एसी हैं। हर कमरे में तीन श्रद्धालुओं के ठहर सकते हैं। श्रद्धालुओं को सुईट की भी बुकिंग होगी। इसमें बेडरूम, लॉबी आदि सुविधाएं होंगी। परिसर में 174 कार पार्किंग की सुविधा है।धर्मशाला के निर्माण पर 65 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 910.5 वर्गमीटर में बनी धर्मशाला का शिलान्यास 17 अप्रैल 2024 में हुआ था। चेन्नई की कार्यदायी संस्था यूआरसी कंस्ट्रक्शन ने निर्माण किया। देखें तस्वीरें..........
natkotti

Ad

natkotti

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB