Google Meet Outage: भारत में हजारों यूज़र मीटिंग में नहीं जुड़ सके, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
कामकाज से लेकर ऑनलाइन क्लास तक प्रभावित; Downdetector पर हजारों शिकायतें, यूज़र्स बोले—‘क्या आज कॉर्पोरेट दुनिया छुट्टी पर है?’

नई दिल्ली। Google Meet ने बुधवार दोपहर देशभर में कामकाज की रफ्तार थाम दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म कई मिनटों तक ठप रहा, जिससे दफ्तर की मीटिंग्स, ऑनलाइन क्लासेस और इंटरव्यू अचानक रुक गए। दोपहर 1:55 बजे तक Downdetector पर करीब 1,760 से अधिक यूज़र्स ने समस्या की शिकायत दर्ज की।



यूज़र्स ने बताया कि उन्हें बार-बार स्क्रीन पर “502, that's an error” मैसेज दिखाई दे रहा था, जिसकी वजह से न तो मीटिंग होस्ट हो पा रही थी और न ही किसी कॉल में शामिल हो पा रहे थे।
Downdetector पर शिकायतों की बाढ़
Downdetector के अनुसार:
- 63% यूज़र्स ने कहा कि वेबसाइट बिल्कुल रेस्पॉन्ड नहीं कर रही
- 35% ने सर्वर इश्यू दर्ज किया
- 3% ने वीडियो क्वालिटी खराब बताई
कई लोगों ने बताया कि मीटिंग लिंक खुल ही नहीं रहा, जबकि कुछ के लिए Google Meet पूरी तरह ब्लैंक स्क्रीन दिखा रहा था।

सोशल मीडिया पर मज़ाक और परेशानियों का झरना
X (Twitter) पर देखते ही देखते #GoogleMeetDown ट्रेंड करने लगा। यूज़र्स ने मज़ाक, चिंता और गुस्से से भरी पोस्ट्स डालना शुरू कर दिया।
कुछ चर्चा योग्य प्रतिक्रियाएं:
* “Is corporate world fine today?”
* “Google Meet crashed before my will to work did.”
* “इतनी मुश्किल से इंटरव्यू मिला था, Google Meet ही डाउन हो गया।”
* “Why is Google Meet down??”

कुछ यूज़र्स ने यह भी बताया कि उनकी पूरी कंपनी में Meet बंद है, लेकिन उनके लिए ही चल रहा है—जिससे और भी भ्रम की स्थिति बन गई।
एक मजेदार टिप्पणी वायरल हुई- “Can't open Google Meet. I’ve never been more free.”
कई जगह मीटिंग ज्वाइन हो रही थी, पर टीम के लोग जुड़ नहीं पा रहे थे
कुछ संगठनों में ऐसा भी देखा गया कि कुछ कर्मचारियों के लिए Google Meet सामान्य रूप से चल रहा था, जबकि बाकी लोग कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे। यह असमान तकनीकी खामी यूज़र्स के लिए और भी परेशानी का कारण बनी।
कई लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर बड़े टेक प्लेटफ़ॉर्म इस महीने बार-बार क्यों फेल हो रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा-“First Cloudflare, then AWS… अब GCP भी लाइन में है क्या?”
कुछ दिन पहले ही इंटरनेट का बड़ा हिस्सा Cloudflare आउटेज की वजह से प्रभावित हुआ था।
Google की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
खबर लिखे जाने तक Google India या Google Workspace टीम की ओर से इस आउटेज को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यूज़र्स फिलहाल स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।
कामकाजी दिन में अचानक रुकावट
Google Meet के डाउन होने से:
- कंपनियों की मीटिंग शेड्यूल बिगड़ा
- ऑनलाइन क्लासेस रुकीं
- इंटरव्यू कैंसल किए गए
- कई वर्क-फ्रॉम-होम कर्मचारियों को अचानक विराम लेना पड़ा
टेक्निकल टीमों और कॉर्पोरेट हेड्स को इसकी वजह से बड़ा संचालन संकट झेलना पड़ा।

