Movie prime
Ad

सोना-चांदी भाव: चांदी ₹8,775 उछलकर ₹2 लाख पार, सोना भी चढ़ा

आज चांदी ऑल टाइम हाई पर; सर्राफा बाजार में तेजी जारी, विशेषज्ञ बोले—आपूर्ति दबाव और बढ़ती मांग से दाम और उछलेंगे

Ad

 
Gold Silver
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। सर्राफा बाजारों में मंगलवार को चांदी और सोने की कीमतों ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया। चांदी आज ₹8,775 की बड़ी छलांग लगाकर ₹2 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गई। वहीं सोने के भाव भी तेजी के साथ नए स्तर पर खुलने से बाजार में उत्सुकता बढ़ गई है।

चांदी बिना जीएसटी आज ₹200,750 प्रति किलो के रेट से खुली, जबकि जीएसटी समेत यह ₹206,772 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। यह अबतक का ऑल टाइम हाई स्तर है।

Ad
Ad
Ad

सोने के दाम भी ₹936 उछलकर 24 कैरेट के लिए ₹132,713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुल गए। जीएसटी के साथ यह कीमत ₹136,694 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।


सोमवार की तुलना में रेट्स में तेज बढ़त

सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी का भाव बिना जीएसटी ₹191,975 रुपये प्रति किलो और सोना ₹131,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यानी एक दिन में चांदी ₹8,775 और सोना ₹936 उछला।

Ad

इस साल अब तक तेजी

रिपोर्ट्स के अनुसार इस वर्ष की शुरुआत से अबतक सोने में ₹56,973 की तेजी आ चुकी है। वहीं चांदी ₹1,14,733 रुपये प्रति किलो उछल चुकी है।

₹3 लाख तक पहुंच सकती है चांदी

वेंचुरा कमोडिटी के हेड ऑफ कमोडिटी एंड सीआरएम एनएस रामास्वामी ने कहा कि चांदी की मांग लगातार बढ़ रही और आपूर्ति में कमी बनी हुई है, ऐसे में भाव और ऊपर जा सकते हैं।
उन्होंने कहा-“चांदी 100 डॉलर प्रति औंस यानी लगभग ₹3 लाख प्रति किलो तक जा सकती है। लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि तेजी के बाद करेक्शन भी आता है।”

Ad

गोल्ड के कैरेटवार रेट

  • 24 कैरेट गोल्ड- ₹936 चढ़कर ₹132,713 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित ₹136,694
  • 23 कैरेट गोल्ड- ₹933 चढ़कर ₹132,182 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित ₹136,147 )
  • 22 कैरेट गोल्ड- ₹857 चढ़कर ₹121,565 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित ₹125,211 )
  • 18 कैरेट गोल्ड- ₹702 बढ़कर ₹99,535 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित ₹102,521 )
  • 14 कैरेट गोल्ड- ₹547 बढ़कर ₹77,637 रुपये प्रति 10 ग्राम (जीएसटी सहित ₹79,966 )


आज के भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। अलग-अलग शहरों में स्थानीय कर और बाजार स्थिति के कारण कीमतों में ₹1,000 – ₹2,000 तक का अंतर हो सकता है।

ऑल टाइम हाई पर चांदी

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि औद्योगिक मांग, निवेशकों की रुचि और विदेशी बाजारों की हलचल ने चांदी के दाम को ऐतिहासिक स्तर तक पहुंचा दिया है। आने वाले दिनों में बाजार में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

नोट: इस खबर के मूल डेटा और रेट IBJA से लिए गए हैं। भदैनी मिरर ने इन्हें विश्लेषित करते हुए स्थानीय पाठकों के लिए प्रस्तुत किया है।

Ad