Movie prime
Ad

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपित लुथरा बंधु लाये गये दिल्ली, गोवा पुलिस ने लिया हिरासत में

अग्निकांड में 25 लोगों की हुई थी मौत, घटना के बाद थाईलैंड भाग गये थे दोनों भाई

Ad

 
luthara
WhatsApp Group Join Now

Ad

प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाये जा सके गौरव और सौरभ लुथरा

नई दिल्ली। उत्तर गोवा के अर्पोरा नाइटक्लब अग्निकांड मामले के मुख्य आरोपित गौरव और सौरभ लुथरा को मंगलवार दोपहर दिल्ली लाया गया। गोवा पुलिस ने दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया है। गोवा पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी। इसके बाद उन्हें दिल्ली पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि जांच एजेंसियों ने पहले ही कह दिया है कि नाइटक्लब जरूरी फायर सेफ्टी नियमों का पालन किए बिना चलाया जा रहा था। गौरव और सौरभ लुथरा के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद ही दोनों थाईलैंड भाग गये थे।

Ad
Ad
Ad

luthara bandhu

आपको बता दें कि गोवा के नाइटक्लब अग्निकांड में 25 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना ने देश को झकझोर दिया था। इस मामले में अधिकारियों ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया था कि गोवा पुलिस थाईलैंड नहीं जाएगी। दिल्ली में ही केंद्रीय एजेंसियों से लुथरा बंधुओं की कस्टडी ली जाएगी। इसलिए दोनों को कस्टड़ी में लेने के लिए गोवा पुलिस सोमवार की देर रात ही दिल्ली पहुंच गई थी। आपको यह भी बता दें कि भारत और थाईलैंड के बीच 2013 में प्रत्यर्पण संधि हुई थी। यह संधि 2015 से लागू है। इसके तहत लूथरा बंधुओं का पत्यर्पण हुआ। इससे पहले 11 दिसंबर को ही दोनों को थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में ले लिया गया था।

Ad

भारतीय दूतावास ने थाई अधिकारियों से सम्पर्क किया। भारत सरकार ने दोनों के पासपोर्ट रद्द कर दिए और उनकी भूमिका से जुड़ा एक डोजियर थाईलैंड को सौंपा। इसके बाद उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके साथ ही आरोपितों के खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। आपको यह भी बता दें कि अग्निकांड मामले में गोवा पुलिस नाइटक्लब के पांच मैनेजर और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक खबर यह भी है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को नाइटक्लब के खिलाफ दायर एक सिविल केस को जनहित याचिका (पीआईएल) में बदल दिया। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस हादसे के लिए किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। 

Ad
Ad