Goa Fire Tragedy: लूथरा ब्रदर्स को नहीं मिली अंतरिम राहत, कोर्ट गुरुवार को करेगा सुनवाई
रोमियो लेन नाइट क्लब आग मामले में फरार सौरभ–गौरव लूथरा की अग्रिम जमानत पर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गोवा सरकार से जवाब मांगा; मेडिकल ग्राउंड और लाइसेंसधारी होने का दिया तर्क।
नई दिल्ली/गोवा। रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड मामले में आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से कोई भी अंतरिम राहत नहीं मिली। रोहिणी कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर तुरंत आदेश देने से इनकार करते हुए गोवा सरकार से विस्तृत जवाब मांगा है। अदालत इस मामले पर गुरुवार को फिर सुनवाई करेगी।



लूथरा ब्रदर्स फिलहाल थाईलैंड में मौजूद हैं और उन्होंने कोर्ट से चार हफ्ते की ट्रांजिट अग्रिम जमानत मांगी थी ताकि दिल्ली लौटने पर तत्काल गिरफ्तारी से बच सकें। उन्होंने गिरफ्तारी से अस्थायी सुरक्षा की भी अपील की है।

कोर्ट ने उठाए सवाल -“जब याचिकाकर्ता देश में नहीं, अग्रिम जमानत कैसे?”

सुनवाई के दौरान रोहिणी कोर्ट ने महत्वपूर्ण सवाल उठाया। अदालत ने पूछा कि-“जब आरोपी शारीरिक रूप से अदालत के अधिकार क्षेत्र में मौजूद ही नहीं है, तो अग्रिम जमानत याचिका कैसे स्वीकार की जा सकती है?”
इसके जवाब में लूथरा भाइयों के वकील तनवीर अहमद मीर ने कई कानूनी मिसालों का हवाला दिया और कहा कि याचिकाकर्ता दिल्ली का स्थायी निवासी है और केवल गिरफ्तारी से सुरक्षा चाहता है।

मेडिकल ग्राउंड और “सिर्फ लाइसेंसधारी होने” की दलील
सौरभ लूथरा की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा ने दलील दी कि—
- सौरभ को मिर्गी और हाई ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या है
- वे क्लब के मालिक नहीं, बल्कि सिर्फ लाइसेंसधारी हैं
- वैध अनुमति के साथ क्लब संचालित किया जा रहा था
- वास्तविक मालिकाना हक किसी और व्यक्ति के पास है

हालांकि, राज्य की ओर से पेश वकील ने कहा कि—
- आरोपी देश छोड़कर भाग चुके हैं
- गोवा कोर्ट ने पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है
- इसलिए किसी भी तरह की अंतरिम राहत का कोई आधार नहीं बनता
राज्य ने विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई गुरुवार तय की।
नाइट क्लब के मालिक कौन?
रोमियो लेन नाइट क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार—
- सौरभ लूथरा दिल्ली में जन्मे, गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर हैं
- कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया
- बिजनेस डेवलपमेंट में काम करने के बाद रेस्तरां सेक्टर में कदम रखा
- पूर्वोत्तर दिल्ली में मामाज बॉय कैफे-लाउंज शुरू किया
- हडसन लेन में ड्रामेबाज बार का संचालन किया
- ‘रोमियो लेन’ ने लूथरा ब्रदर्स को राष्ट्रीय पहचान दिलाई
आज उनके रेस्टो-बार 30 से अधिक शहरों में हैं- दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गोवा, भोपाल, इंदौर, देहरादून, लखनऊ समेत कुछ शहरों और दुबई में भी एक आउटलेट संचालित है।
इंटरपोल तक मामला पहुंचेगा
गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को भारत वापस लाने के लिए सीबीआई से संपर्क किया है, ताकि इंटरपोल के जरिए उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया जा सके।
यह नोटिस विदेश में मौजूद आरोपियों का लोकेशन ट्रेस करने और उनके मूवमेंट की जानकारी जुटाने के लिए जारी किया जाता है।
