
नवी मुंबई की इमारत में भीषण आग, चार लोगों की जलकर मौत; 10 झुलसे
दसवीं मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते 12 वीं मंजिल पर पहुंची, मची अफरातफरी



घंटों मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू, अस्पताल भेजे गये झुलसे लोग
मुम्बई। नवी मुंबई के के सेक्टर 14 में सोमवार की रात बहुमंजिला इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एमजीएम कॉम्प्लेक्स के रहेजा रेजीडेंसी में लगी आग इतनी भयानक थी कि 10वीं मंजिल पर लगी आग कुछ ही देर में 11वीं और 12वीं मंजिल तक पहुंच गई। आग की चपेट में आकर चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और दस लोग गंभीर रूप से झुलस गए।



पुलिस के अनुसार आग रात करीब 12.30 बजे लगी। आग में 2 महिलाएं, 1 पुरुष और 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है। गंभीर रूप से झुलसे दस लोगों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया और कुछ का इलाज जारी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारण का पता लगा रही है। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


