
रफ्तार की मार : ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद जिंदा जल मरे चार दोस्त, पांचवें की हालत गंभीर
बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुई दिल दहला देनेवाली घटना



आसमान छूती लपटों के साथ ट्रेलर और स्कॉर्पियो जलकर खाक
राजस्थान। बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात दिल दहला देने वाले हादसे से पूरा इकाला दहल गया। बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर सड़ा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। स्कॉर्पियो में सवार पांच दोस्तों में से चार मौके पर ही जिंदा जल गये और एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इस युवक को बालोतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



यह हादसा बुधवार की रात 12 बजे हुआ। दोनों वाहनों में जबर्दस्त टक्कर और आग लगने की घटना के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे। लेकिन आसमान छूतीं लपटों के बीच फंसे लोगों को बचा पाना मुश्किल था। अचानक वाहनों में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक चारो युवक गुड़ामालानी उपखंड के डाबड़ गांव के रहने वाले थे। पांचों दोस्त बुधवार शाम किसी काम से सिणधरी गए और वहां से रात 12 बजे स्कॉर्पियो में घर लौट रहे थे। सड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद दोनों वाहनों के फ्यूल टैंक फट गए और इससे आग लग गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची। कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मृतकों में बाडमेर जिले के गुडज्ञमालानी थाना क्षेत्र के डाबड़ गांव के मोहनसिंह, शंभूसिंह, पांचाराम और प्रकाश है। जबकि स्कॉर्पियो चालक दिलीपसिंह गंभीर रूप से झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर है। हादसे के बाद हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। वाहनों की कतारें लगी रहीं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान काफी मुश्किल हो गई थी। मृतकों की वास्तविक पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


