
पंजाब के पूर्व डीजीपी, पत्नी, बेटी समेत चार पर बेटे की हत्या और बहू के साथ अवैध संबंध के आरोप
मोहम्मद मुस्तफा, पत्नी व कांग्रेस नेत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू पर हत्या का मुकदमा दर्ज



बेटे अकील के पुराने वीडियो के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर, हरियाणा पुलिस ने किया एसआईटी का गठन
पंचकूला। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और कांग्रेस नेत्री रजिया सुल्ताना, मुस्तफा की बेटी और बहू पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही पूर्व डीजीपी पर बहू के साथ अवैध संबंध का सनसनीखेज आरोप लगा है। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है।



आपको बता दें कि 16 अक्टूबर पूर्व डीजीपी मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की पंचकूला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस समय तब परिवारवालों ने अकील अख्तर की मौत का कारण दवाओं का ओवरडोज बताया था। लेकिन अब अकील का पिछले 27 अगस्त का एक पुराना वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में अकील यह कहते देखा और सुना जा रहा है कि उसे पता चल गया था कि मुस्तफा के उसकी बीवी के साथ अवैध-संबंध थे। तभी से परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे। इसमें उसकी अम्मी रजिया सुल्तान और बहन निशात अख्तर भी शामिल थी। अकील ने मानसिक उत्पीड़न, जबरन रिहैब सेंटर भेजने, बिजनेस से हटाने और शारीरिक प्रताड़ना के भी आरोप लगाए थे। उसने यह भी कहा कि उसकी डायरी में सुसाइड नोट है। अकील ने वीडियो में कहा था कि उनके पिता और बीवी के अवैध संबंध को मां रजिया सुल्ताना और बहन की शह मिली हुई है।

अकील को जाननेवाले शमशुद्दीन ने इस वीडियो के आधार पर पंचकूला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 103(1) और 61 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही एसीपी रैंक के अधिकारी की अगुआई में एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा रिटायर होने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री थीं। पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव में भी रजिया को कांग्रेस ने टिकट दिया, लेकिन हार गईं। रजिया के बेटे अकील वकालत करते थे।


