बिहार में बीयर लेकर प्रचार करने जा रहे थे बीजेपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, चालक समेत गिरफ्तार
बिल्थरारोड विधानसभा के पूर्व विधायक रहे धनंजय कन्नौजिया

बरियारपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान धराये, चालक हिरासत में
पटना। उत्तर प्रदेश के भाजपा के पूर्व विधायक को तीन कैन बीयर के साथ पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम बिहार सीमा पर गिरफ्तार किया है। वह बिहार में चुनाव प्रचार करने जा रहे थे। पुलिस की तलाशी के दौरान बीयर बरामद होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस घटना ने बिहार के राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है और विरोधियों को एनडीए के खिलाफ चुनाव प्रचार के लिए नया हथियार मुहैया करा दिया है।



धनंजय कनौजिया बिल्थरारोड विधानसभा के पूर्व विधायक रहे। उनके साथ हिरासत में लिया गया उनका कार चालक दिलीप सिंह है। दोनों देर शाम कार से बिहार की सीमा में नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट) पर पहुंचे थे। पश्चिमी चंपारण के मंगलपुर बांध पर गाड़ियों की सघन जांच के दौरान यह कार्रवाई हुई। पुलिस का कहना है कि पूर्व विधायक के पास से डेढ़ लीटर बीयर बरामद हुई है। चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी विकास कुमार की मौजूदगी में जांच की जा रही थी। तभी गोपालगंज की ओर से जा रही कार को रोका गया। कार की डिक्की से तीन बडवाइजर बीयर के कैन बरामद हुए। धनंजय कन्नौजिया और उनके ड्राइवर दिलीप सिंह ने बीयर के बारे में कोई वैध कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दिया। दोनों पश्चिमी चंपारण की नौतन थाना पुलिस के हवाले करने के बाद मामला दर्ज हुआ और उन्हे जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि धनंजय कन्नौजिया 2017-2022 तक बलिया जिले की बेल्थरारोड विधानसभा से बीजेपी विधायक रहे हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की, ताकि कानून के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। बिहार में शराबबंदी के सख्त नियमों को देखते हुए यह घटना राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का विषय बन गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी अवधि के दौरान अवैध शराब, नकद राशि या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को लाने या भेजने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


