Movie prime
Ad

सहारनपुर से मजदूरी करने कुरूक्षेत्र गये पांच मजदूरों की होटल में मौत, परिवारों में मचा कोहराम 

मृतकों में सगे भाई और जीजा-साला शामिल, 21 दिसम्बर को ठेकेदार नूर ले गया था मजदूरी के लिए

Ad

 
majdur
WhatsApp Group Join Now

Ad

रात में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोये थे सभी मजदूर, दम घुटने से हुई मौत

हरियाणा। हरियाणा के कुरूक्षेत्र के निर्माणाधीन होटल के बंद कमरे में अंगीठी जलाने सो रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह सभी मजदूर सहारनपुर के रहने वाले थे। इस घटना से मृतकों के पैतृक गांव शेखपुरा कदीम में मातम पसर गया। परिवारों में कोहराम मचा था। पांचों की मौत की सूचना पर मृतकों के घरों पर लोगों को जमावड़ा लगा रहा। मरने वालों में नूर और सोनू सगे भाई थे, जबकि रोशनपाल और रामकुमार दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे। ठेकेदार नूर की शादी करीब पांच माह पहले हुई थी और उसके भाई की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। 

Ad
Ad
Ad

majdur

जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव  निवासी ठेकेदार नूर के साथ 21 दिसम्बर को उसके बड़े भाई सोनू, गांव के रोशनलाल, मदनपाल और महमदपुर के रामकुमार काम के लिए हरियाणा गए थे। सभी कुरूक्षेत्र के स्टर्लिंग रिसॉर्ट होटल में रंग-रोगन का काम करते थे और वहीं कमरे में सोते थे। सुबह उनके परिवारवालों को पुलिस ने फोन कर बताया कि पांच मजदूर कमरे में बेहोश मिले हैं। फिर एक घंटे बाद दोबारा पुलिस ने फोन किया कि अस्पताल में सोनू (30), नूर (34), मदनपाल (40), रामकुमार (45), रोशनपाल (46), मौत हो गई है। फिर तो घरों में कोहराम मच गया।

Ad

पांचों मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। यह सभी मजदूर दो दिन पहले ही गांव से गए थे। रिसोर्ट के लोगों ने बताया कि सोमवार रात खाना खाने के बाद होटल स्टर्लिंग रिसोर्ट में अंगीठी जलाकर सो गये थे। फिर मंगलवार सुबह नहीं उठे। सफाईकर्मी ने देखा कि कमरे से कोई बाहर नहीं निकला है तो उसने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से देखा तो कोई हरकत नहीं हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची। रोशनपाल और रामकुमार के तीन-तीन बच्चे हैं। मदनपाल की तो उसी रात ही परिवार में बात हुई थी। 

Ad
Ad