Movie prime
Ad

ECI का बड़ा फैसला: 6 राज्यों में SIR प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ाई, यूपी में 26 दिसंबर तक मिलेगा मौका

मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए चुनाव आयोग ने बढ़ाई समय सीमा, नए वोटरों को फॉर्म-6 भरने की अपील

Ad

 
ECI
WhatsApp Group Join Now

Ad

यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में बढ़ी डेडलाइन

फरवरी 2026 में जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट

बीएलओ के घर-घर सत्यापन को मिला अतिरिक्त समय

बंगाल में अंतिम प्रकाशन तिथि 14 फरवरी 2026 निर्धारित

भदैनी मिरर डेस्क। चुनाव आयोग (ECI) ने देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इसकी समयसीमा कई राज्यों में बढ़ा दी है। आयोग के अनुसार, मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने के लिए यह विस्तार आवश्यक है, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से न छूटे।

Ad
Ad
Ad

 किन राज्यों में बढ़ाई गई SIR की समयसीमा?

चुनाव आयोग के अनुसार—

  • उत्तर प्रदेश – 26 दिसंबर 2025 तक
  • मध्य प्रदेश – 18 दिसंबर 2025 तक
  • छत्तीसगढ़ – 18 दिसंबर 2025 तक
  • अंडमान-निकोबार – 18 दिसंबर 2025 तक
  • गुजरात – 14 दिसंबर 2025 तक
  • तमिलनाडु – 14 दिसंबर 2025 तक

आयोग ने कहा कि नए वोटरों को फॉर्म-6 भरने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह फॉर्म BLO के माध्यम से या ECI Net ऐप / वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।

 SIR क्यों चलाया जा रहा है?

SIR का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना है। इसमें शामिल हैं—

Ad
  • डुप्लीकेट एंट्री हटाना
  • मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना
  • नए योग्य मतदाताओं (18+) का नाम जोड़ना
  • फर्जी मतदान की संभावनाओं को खत्म करना

वर्तमान में SIR का दूसरा चरण जारी है, जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। कई बीएलओ शिक्षक और सरकारी कर्मचारी होने के कारण कम समय में यह प्रक्रिया कठिन मानी जा रही थी—इसी वजह से समय बढ़ाया गया।

यूपी ने क्यों मांगा समय विस्तार?

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि—

Ad
  • मृत मतदाताओं
  • अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं
  • लापता मतदाताओं

की प्रविष्टियों का पुनः सत्यापन ज़रूरी है।
राज्य ने ECI से दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा था।
अब तक 99.24% जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है।

बंगाल में भी चुनाव आयोग ने समय सीमा बढ़ाई

पश्चिम बंगाल में ECI ने SIR प्रक्रिया के प्रकाशन की अंतिम तिथि में बड़ा बदलाव किया है।

  • घर-घर जनगणना – 11 दिसंबर 2025 को समाप्त
  • मसौदा मतदाता सूची – 16 दिसंबर 2025
  • दावे/आपत्तियां – 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026
  • सत्यापन व युक्तिकरण – 7 फरवरी 2026 तक
  • अंतिम मतदाता सूची – 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी

आयोग ने स्पष्ट किया कि राज्य में चल रहे बड़े पैमाने पर जनगणना और बूथ स्तर पर सत्यापन कार्य को देखते हुए यह विस्तार आवश्यक था।

कब जारी होगी अंतिम मतदाता सूची?

ECI ने बताया कि फाइनल वोटर लिस्ट अगले साल फरवरी 2026 में प्रकाशित होगी।
इस लिस्ट में वही नाम शामिल होंगे जो SIR प्रक्रिया के सत्यापन के बाद मान्य पाए जाएंगे।

Ad