सुबह-सुबह भूकंप से कांपी धरती, 5.1 तीव्रता के झटकों से दहशत, जानें भारत में किन राज्यों में महसूस हुए झटके
सुबह 4:17 बजे आए भूकंप के तेज झटकों से लोग घरों से बाहर निकले, नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में महसूस हुई कंपन
असम। पूर्वोत्तर भारत में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी। असम समेत नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में सुबह-सुबह आए भूकंप से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव जिले के पास बताया गया है, जो जमीन की सतह से करीब 50 किलोमीटर गहराई में स्थित था।



सेंट्रल असम में ज्यादा असर
रिपोर्ट्स के अनुसार मोरीगांव, नागांव, होजाई समेत सेंट्रल असम के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह घना कोहरा होने के कारण लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

कोपिली फॉल्ट लाइन के पास था केंद्र
भूकंप का केंद्र कोपिली फॉल्ट लाइन के नजदीक बताया जा रहा है। यह इलाका पहले भी कई बार भूकंप की चपेट में आ चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार असम और पूरा पूर्वोत्तर भारत भूकंपीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील ज़ोन में आता है, जहां मध्यम से तेज तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।
फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

