
दिल्ली-NCR में 10 सेकंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता




Earthquake In Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह धरती अचानक हिलने लगी, जिससे लोग घबराकर घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मेरठ सहित कई शहरों में झटकों को स्पष्ट रूप से महसूस किया गया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। यह भूंकप सुबह 9:04 बजे आया और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। हरियाणा के सोनीपत और उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी लगभग 9:05 बजे कुछ सेकंड के लिए हलचल महसूस की गई।


हालांकि अब तक किसी तरह की जन-धन हानि की सूचना नहीं है, लेकिन झटकों के चलते लोग अभी भी डरे हुए हैं। भूवैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तीव्रता का भूकंप हल्के दर्जे का माना जाता है, फिर भी सतर्कता बरतना आवश्यक है।

