Movie prime
Ad

DRDO ने प्रलय मिसाइल का किया सफल सैल्वो लांच, एक ही लॉन्चर से दागी दो मिसाइलें 

ओडिशा तट के पास यूजर इवैल्यूएशन ट्रायल्स के तहत हुआ परीक्षण

Ad

 
meshalil
WhatsApp Group Join Now

Ad

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया बड़ी उपलब्धि, कहा-भारत की रक्षा क्षमता को मजबूती नई मिलेगी

नई दिल्ली। DRDO ने प्रलय मिसाइल का सफल सैल्वो लांच किया। एक ही लॉन्चर से दो मिसाइलें दागी गईं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने 31 दिसंबर बुधवार को ओडिशा तट के पास प्रलय मिसाइल का सफल सैल्वो लॉन्च किया। यह परीक्षण यूजर इवैल्यूएशन ट्रायल्स के तहत हुआ, जिसमें दोनों मिसाइलों ने सभी लक्ष्य पूरे किए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। इससे भारत की रक्षा क्षमता को नई मजबूती मिलेगी। 

Ad
Ad
Ad

यह परीक्षण देश की स्वदेशी मिसाइल तकनीक और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। एक ही लॉन्चर से कम समय के अंतराल में दो मिसाइलों का सफल प्रक्षेपण अपने आप में अहम उपलब्धि है। बुधवार की सुबह 10ः30 बजे ओडिशा तट के पास एक ही लॉन्चर से दो प्रलय मिसाइल दागी गईं। दोनों मिसाइलों ने तय की गई दिशा का पूरी तरह पालन और सभी उड़ान उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया। चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज द्वारा तैनात ट्रैकिंग सेंसरों ने पूरे ट्रैजेक्टरी की पुष्टि की। लक्ष्य क्षेत्र के पास तैनात जहाजों पर लगे टेलीमेट्री सिस्टम से अंतिम चरण की घटनाओं को भी रिकॉर्ड किया गया। 

Ad

आपको बता दें कि प्रलय एक स्वदेशी ठोस ईंधन से चलने वाली क्वासी-बैलिस्टिक मिसाइल है। इसमें अत्याधुनिक गाइडेंस और नेविगेशन सिस्टम लगाए गए हैं। यह बेहद सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। यह मिसाइल अलग-अलग तरह के वारहेड ले जाने और विभिन्न लक्ष्यों को भेद सकने में सक्षम है। इस मिसाइल का विकास हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत के नेतृत्व में किया गया। इसमें डीआरडीओ की कई प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योगों का सहयोग रहा। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने विकास-सह-उत्पादन भागीदार के रूप में सिस्टम इंटीग्रेशन का काम किया। इस परीक्षण को डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों, भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना के प्रतिनिधियों ने देखा।
 

Ad
Ad