
पंजाब में डीआईजी रैंक का अफसर हरचरण सिंह भुल्लर 5 लाख घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
केस सेटल कराने के लिए मांगी थी लाखों की घूस, पहली किश्त लेते ही सीबीआई ने दबोचा



आदत बिगड़ गई थी, लम्बे समय से खा रहे थे घूस की मलाई
पंजाब। पंजाब के रोपड़ में सीबीआई ने डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (क्प्ळ) रैंक के एक अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। भुल्लर रोपड़ रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात हैं और उनकी रेंज के तहत मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब जैसे जिले आते हैं। भुल्लर को सीबीआई ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह केस सेटल करने के लिए पांच लाख रूपये की रिश्वत ले रहे थे।



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पर आरोप था कि वो एक केस को सेटल करने के एवज में रूपयों की डिमांड कर रहे हैं। उन्होंने जिससे पैसों की मांगी थी उसने शिकायत की थी। भुल्लर ने उसे मोहाली ऑफिस में रिश्वत की पहली किश्त लेने के लिए बुलाया था। सीबीआई को लंबे समय से गुरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वह मामलों में राहत देने के बदले रिश्वत मांगते हैं। रिश्वत लेने की शिकायत पर सीबीआई ने ट्रैप की योजना बनाई।

इसके बाद शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम देकर अंदर भेजा गया। टीम ने आसपास घेरा बना लिया था। जैसे ही भुल्लर ने पांच लाख रुपये की रिश्वत ली, तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद सीबीआई ने उनके घर और आफिस की जांच शुरू कर दी है। डीआईजी भुल्लर को रंगे हाथों पकड़े जाने के दौरान उनके पास नोटों के बंडल मिले हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस में हड़कंप है।


