Movie prime
Ad

delhi blast : 10 घंटे 48 मिनट का दिल्ली में घूमती रही कार और नही लगी भनक, हो गया धमाका

सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में तीन घंटे तक खड़ी रही आई-20 कार 

Ad

 
delhi dhamaka
WhatsApp Group Join Now

Ad

सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए कार धीमे चला रहा था आतंकी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को दहलाने वाली ब्लास्ट वारदात की जांच में लगातार नये खुलासे हो रहे हैं। लाल किला के पास हुए धमाके से पहले सफेद आई-20 कार राजधानी की सड़कों पर 10 घंटे 48 मिनट तक घूमती रही। सुरक्षा एजेंसियों ने 120 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद टाइमलाइन तैयार की है।

Ad
Ad
Ad

delhi dhamaka

इसके मुताबिक 10 नवंबर की सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर संदिग्ध आई-20 कार बदरपुर टोल प्लाज़ा से दिल्ली में दाखिल हुई। कार में दो लोग सवार थे। कार की गति सामान्य थी। इसके बाद 8.20 बजे यह कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर रुकी और वहां पेट्रोल भरवाया गया। फिर सात घंटे बाद दोपहर 3.19 बजे कार सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में दाखिल हुई। यहां करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान कोई न तो कार के अंदर गया और न बाहर आया। इससे आशंका है कि कार में रिमोट या टाइमर-आधारित विस्फोटक सक्रिय किया गया। हालांकि इस खड़ी कार के आसपास एक व्यक्ति मंडराते दिखा, उसकी पहचान की जा रही है। फिर शाम 6 बजकर 22 मिनट पर कार पार्किंग से बाहर निकली और दरियागंज- कश्मीरी गेट की ओर बढ़ी।

Ad

delhi dhamaka

इसके 30 मिनट के बाद 6.52 दिल्ली को दहला दिया गया। धमाके की गूंज पुरानी दिल्ली के कई इलाकों तक सुनाई दी। इसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कई गंभीर रूप से घायल हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बैटरी सेल्स, इलेक्ट्रिक सर्किट और वायरिंग के टुकड़े बरामद किए हैं। धमाके में इस्तेमाल कार के 15 अलग-अलग लोकेशन्स चिन्हित किये गये हैं। कार को कुछ जगहों पर जानबूझकर स्लो ड्राइव किया गया ताकि निगरानी से बचा जा सके। ब्लास्ट में इस्तेमाल कार सेक्टर-37 स्थित शोरूम से खरीदी गई थी। कार फर्जी आईडी और एड्रेस पर खरीदी गई थी।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB