Movie prime
Ad

दिल्ली : एम फिल डिग्रीधारी बदमाश ने दिया था ज्वेलरी शॉप में लॅूट की वारदात को अंजाम

दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी और एम फिल कर चुका था शुभम

Ad

 
Dilli loot
WhatsApp Group Join Now

Ad

बिहार के सीतामढ़ी का है मूल निवासी, दिल्ली में रहकर करता रहा लूट, जमानत के बाद नही जाता था कोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लूट के मामले में फरार आरोपित शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। लूट का यह आरोपित दिल्ली में ज्वेलरी शॉप लूट के मामले में जमानत लेकर फरार हो गया था। आरोपित हरिनगर, सोहना गुरुग्राम निवासी दीप शुभम (32) है और वह दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी, एमएससी और एम फिल कर चुका है। 

Ad
Ad
Ad

बता दें कि वर्ष 2017 में आरोपित शुभम ने अकेले ही सीतामढ़ी बिहार में बैंक ऑफ इंडिया पर धावा बोलकर वहां से कैश लूट लिया था। लूटपाट के दौरान उसने रसायन विज्ञान का इस्तेमाल करते हुए पटाखों के साथ कोई केमिकल मिलाकर धुएं वाला बम तैयार किया। उसकी मदद से वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में उसे सजा हो गई थी। इसके बाद शुभम जमानत लेकर दिल्ली आ गया और फिर सुनवाई पर कोर्ट नही गया। दिल्ली आने के बाद भी उसने वर्ष 2021 में अलग-अलग दो ज्वेलर को निशाना बनाया और लूटपाट की। इसके बाद वह फिर जमानत पर छूटा और मुकदमे की सुनवाई में कोर्ट नही गया। इस पर कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। 
पुलिस को सूचना मिली कि नौ अक्टूबर को सूचना मिली कि मॉडल टाउन इलाके में दो ज्वेलर के यहां हुई लूट के मामले में फरार बदमाश हरिनगर, गुरुग्राम आने वाला है। इसके बाद पुलिस पहले ही वहां पहुंच गई। जैसी वह पहुंचा उसे पकड़ लिया गया। 

Ad

बता दें कि 17 सितम्बर 2021 को आरोपित ने मॉडल टाउन के गुजरावाला बी-ब्लॉक में नामी ज्वेलर के यहां लूटपाट की। शुभम पिस्टल लेकर ज्वेलर के दुकान में घुस गया। इसके बाद वहां मौजूद उत्तम नगर निवासी महिला कर्मचारी मनमीत गुलेरिया को बंधक बनाकर लूटपाट की। यहां से उसने 6.06 लाख रुपये लूट लिए। जाते समय शुभम ने मनमीत व सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर उनके मोबाइल फोन भी लूट लिए। घटना के बाद वह भाग निकला। इसके बाद उसने 25 अक्तूबर 2021 को गुजरावाला टाउन में एक अन्य ज्वेलरी शोरूम से महिला कर्मचारी राशिका को बंधक बनाकर 70 हजार रुपये लूटे। इन दोनों मामलों में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों में जमानत लेने के बाद वह फरार हो जाता रहा। पुलिस से बचने के लिए सोहना, गुरुग्राम में रहने लगा। बिहार बैंक लूट के मामले में उसे सजा हुई और बाद में जमानत मिली तो इस बार वह भागकर दिल्ली रहने लगा था।

Ad

उसके पिता कारोबारी है और भाई इंजीनियर है। एम फिल पास शुभम का जन्म बिहार के सीतामढ़ी में हुआ। शुभम परिवार के साथ 1990 के दशक में दिल्ली के बुराड़ी आकर बस गया। इसके पिता ने दिल्ली आकर अपना कारोबार शुरू कर दिया। भाई भी इंजीनियर बन गया। नानी के यहां रहकर आरोपित शुभम ने बिहार के प्रतिष्ठित स्कूल से 12वीं कक्षा पास की। बाद में वह दिल्ली आ गया। दिल्ली आने के बाद उसने नॉर्थ कैंपस के मशहूर कॉलेज किरोड़ीमल में बीएससी ऑनर्स रसायन विज्ञान में 2012 में दाखिला लिया। बाद में आरोपी ने डीयू से ही एमएससी और एम.फिल. रसायन विज्ञान से कर लिया। इसके बाद उसने क्लैट का टेस्ट पास करने के बाद आंध्र प्रदेश के एक कॉलेज में एलएलबी में दाखिला ले लिया। एक साल पढ़ाई के बाद वह वापस दिल्ली आ गया। यहां आकर इसने दोबारा किरोड़ीमल कॉलेज में एमए इंग्लिश में दाखिला ले लिया। इसके बाद शुभम ने नोएडा के एक नामी कॉल सेंटर में नौकरी शुरू की। उसका कहना था कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। परिवार ने मदद नहीं की। इस कारण अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। 2017 में उसने सीतामढ़ी बिहार में बैंक ऑफ इंडिया में धुएं वाला बम फेंककर वहां लूटपाट की। 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB