
नाकाम हो गई पंजाब को दहलाने की साजिश, अमृतसर में दो आतंकी ऑपरेटिव गिरफ्तार
दीपावली पर करना था धमाका, आरपीजी बरामद



आईएसआई ने ड्रोन के जरिए भेजा था रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड
पंजाब। अमृतसर देहात पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दो आतंकी ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के नाम महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी है। दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं और पुलिस ने इनके कब्जे से एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड बरामद किया है। खुफिया एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं। बताया जाता है कि दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक ऑपरेटिव के संपर्क में थे और उसी ने इन्हें यह हथियार भेजा था। आईएसआई की पंजाब को दहलाने की साजिश थी।



पकड़े गये आतंकी फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की के संपर्क में थे। जांच में पता चला कि बरामद आरपीजी का इस्तेमाल दिवाली पर पंजाब में किसी बड़े आतंकी हमले के लिए किया जाना था। इस मामले में थाना घरिंडा, अमृतसर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं। अमृतसर ग्रामीण एसएसपी ग्रामीण मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को हथियार ड्रोन के जरिए मिला था। पकड़े गये युवकों की उम्र 18-19 साल हैं और इन्हें पैसों का लालच दिया गया था। आपको बता दें कि आईएसआई लगातार पंजाब में आतंकी वारदात करवाने की कोशिश की कर रही है। इससे पहले भी ऐसी कोशिशें पुलिस नाकाम कर चुकी है। खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।


