Movie prime
Ad

MP के बड़बोले मंत्री विजय शाह के बंगले पर कांग्रेस ने पोती कालिख, धरना देकर की बर्खास्तगी की मांग

महिला कर्नल सोफिया के प्रति अनर्गल टिप्पणी कर दिया था शाह ने, बाद में मांगी माफी 

Ad

 
congres
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

महिला कर्नल सोफिया के सम्मान में उबला देश, बोली जनता-सोफिया कुरैशी हमारी बहन

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का सोफिया कुरैशी के लिए “पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन“ जैसे आपत्तिजनक बयान सुन देशवासी भड़क गये हैं। इस बीच कांग्रेस ने विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। इसी बीच मंगलवार रात को बड़बोले मंत्री शाह के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती और धरना देकर जोरदार नारेबाजी की। उधर, आम लोगों में भी इस बात को लेकर गहरा गुस्सा है। उनका कहना है कि कर्नल सोफिया हमारी बहन है। उन्होंने देश का मान बढ़ाया है। हमें उन पर गर्व है।

Ad

नई दिल्ली- भारतीय सेना की जांबाज अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने ’ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेस ब्रीफिंग के जरिए देश का गौरव बढ़ाया, एक विवाद के केंद्र में हैं। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कथित तौर पर कर्नल सोफिया को “पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन“ कहे जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शाह ने यह बयान इंदौर जिले के मानपुर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बचाव करनेवालों का कहना है कि शाह ने सीधे तौर पर सोफिया का नाम नहीं लिया है। लेकिन लोग इसे सेना और देश की बेटी का अपमान बता रहे हैं, और बीजेपी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

Ad
Ad

sofiya kuraishi

भारतीय सेना की सिग्नल कोर की अधिकारी हैं कर्नल सोफिया कुरैशी

आपको बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर की अधिकारी हैं। उन्होंने ’ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेस ब्रीफिंग में अहम भूमिका निभाई। वह 2016 में पुणे में ’एक्सरसाइज फोर्स 18’ में 18 देशों के सैन्य अभ्यास में भारतीय दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी थीं। विजय शाह ने 12 मई को महू के मानपुर में एक कार्यक्रम में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ। शाह के आपत्तिजनक बयान से बीजेपी बैकफुट पर आ गई है।

Ad

पीएम मोदी की प्रशंसा करते-करते लांघ गये मर्यादा की सीमा 

ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर बोलते हुए शाह ने पहले तो पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा की, उसके बाद कहा कि “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वह कटे-पीटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। आतंकवादियों ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने हमारे जहाज से उनके घर भेजा। मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनके समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारी समाज की बहन आकर के नंगा करके छोड़ेगी। अब इस भाषण को सुनकर लोग भड़क गये। राजनीति मंचों, सामाजिक संस्थाओं से लगायत सोशल मीडिया पर इसे सांप्रदायिक और अपमानजनक करार देते हुए बीजेपी मंत्री की कड़ी आलोचना हो रही है। कई लोगों ने इसे सेना और महिला सशक्तिकरण का अपमान बताया।

शाह ने दी सफाई, फिर भी लोग हैं नाराज

लोगों के आक्रोश को देखते हुए बाद में शाह ने अपनी सफाई दी और कहा कि उनके भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। अगर वो अलग संदर्भ में देख रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो संदर्भ में नहीं है। वो हमारी बहनें हैं और बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर उसका बदला लिया है। शाह की इस सफाई के बाद भी लोगों में नाराजगी है। सोशल मीडिया से लगायत सभी मंचों पर उनकी जमकर आलोचना के साथ भाजपा की भी किरकिरी हो रही है। कांग्रेस से लगायत विपक्षी दल और राष्ट्रीय सुरक्षा के सरोकारों से जुड़े लोग बेहद खफा हैं। उनका कहना है कि एक मंत्री होकर संवेदनशील मामले में बेतुकी बात नही कहनी चाहिए। इस समय पूरा देश कर्नल सोफिया को सम्मान की नजर से देख रहा है। वह उनका अपमान बर्दाश्त नही करेगा। भाजपा नेतृत्व को ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।
 

Ad

Ad