

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का मुख्य चुनाव आयोग पर हमला, कहा- CEC का बयान निष्पक्ष नहीं, भाजपा नेता जैसा लगा...


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र से जुड़े गंभीर सवालों पर सीईसी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
"महादेवपुरा विधानसभा के 1 लाख वोटरों पर कोई जवाब नहीं"
बिहार के सासाराम दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में खेड़ा ने कहा, “ज्ञानेश कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा के उन एक लाख वोटरों पर कोई जवाब दिया, जिन पर हमने सवाल उठाए थे? बिल्कुल नहीं दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर सीसीटीवी फुटेज किसी को दिखानी ही नहीं है, तो फिर उसे बनाया क्यों जाता है? इस पर भी चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।”



पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री संवैधानिक पद पर बैठे हैं, लेकिन सीधा जवाब देने के बजाय लफ्फाजी कर रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि बहुत कुछ छिपाया और ढका जा रहा है।”
उन्होंने सवाल उठाया, “अनुराग ठाकुर को छह लोकसभा क्षेत्रों की डिजिटल वोटर लिस्ट दी जा सकती है, लेकिन हमें क्यों नहीं? अगर डिजिटल वोटर लिस्ट देने से वोटरों की निजता भंग होती है, तो फिर अनुराग ठाकुर को कैसे मिली? और अगर 45 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज देने से प्राइवेसी प्रभावित होती है, तो 45 दिनों के अंदर क्यों नहीं?”


"CEC का लहजा भाजपा नेता जैसा"
खेड़ा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा, “आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनकर ऐसा लग रहा था मानो कोई भाजपा का नेता बोल रहा हो, न कि चुनाव आयुक्त।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महादेवपुरा विधानसभा से जुड़े गंभीर सवालों पर सीईसी को खुद जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी बीएलओ और बीएलए पर डाल दी। “आप देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं, अपनी जिम्मेदारी समझिए और जवाब दीजिए।”


