

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही की आशंका, कई घर क्षतिग्रस्त, पुल और मार्ग कटे
चिशोती गांव में बादल फटने से बाढ़ का मंजर, मचैल माता यात्रा मार्ग पर आवागमन प्रभावित


किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में गुरुवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे भारी तबाही की आशंका है। यह इलाका पदर उपखंड में स्थित है और मचैल माता यात्रा के मार्ग पर आता है।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है। बाढ़ के तेज बहाव में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि दो महत्वपूर्ण पुल- एक लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई का पुल -क्षतिग्रस्त होकर टूट गए हैं। इसके चलते कई मार्ग पूरी तरह से कट गए हैं और आवागमन बाधित हो गया है।



बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि चिशोती इलाका मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है और अचानक बाढ़ आने से रास्तों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


जनप्रतिनिधियों का दौरा
विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा और स्थानीय विधायक ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों की निगरानी की। फिलहाल, जान-माल की क्षति का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नुकसान व्यापक है।
यह इलाका धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से मचैल माता यात्रा की शुरुआत होती है। पुल और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रा मार्ग प्रभावित हुआ है और प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में जुटा है।


