Movie prime
Ad
Ad

Chamoli Cloudburst : चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, एक युवक और युवती लापता, एसडीएम आवास और कई घरों में घुसा मलबा

Ad

 
uttrakhand
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली तहसील में रात के समय बादल फटने से व्यापक तबाही हुई है। टूनरी गदेरा में अचानक आए मलबे से थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर सहित आसपास के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।

घरों और दुकानों में मलबा भर गया है, वहीं तहसील परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई मार्ग बंद हो गए हैं। चेपड़ों और सागवाड़ा इलाके में भी मलबे से भारी नुकसान की खबर है।

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं, वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। घटना में एक युवती समेत दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Ad
Ad
Ad

Sunny Valley

तहसील परिसर में हुआ मलबे का उफान

थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया। एसडीएम और अन्य अधिकारी रात में ही सुरक्षित स्थान पर चले गए। बताया गया कि यहां कुछ वाहन मलबे में दब गए हैं।

मलबे से प्रभावित इलाके और मार्ग

  • थराली बाजार मलबे से पूरी तरह प्रभावित

  • चेपड़ों में तीन से अधिक दुकानें बह गईं

  • थराली-सागवाड़ा मार्ग और थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में सड़कें बंद

  • कई वाहन मलबे के साथ बहकर घरों तक पहुंच गए

स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति का मूल्यांकन कर रहा है और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत कार्य जारी है।

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB