एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी से हड़कम्प, वाराणसी में विमान की आपातकालीन लैंडिंग
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित किया गया

बम डिस्पोजल दस्ता, एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंसी, आईबी, एलआईयू पहुंची, गहन जांच शुरू
वाराणसी, भदैनी मिरर। मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान को बीच उड़ान के दौरान बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर उसे तत्काल आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम निरोधक दस्ते ने विमान की पूरी जांच की और अधिकारियों ने धमकी के सोर्स की जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा सम्बंधी धमकी मिली। इसके बाद बम स्क्वॉड को सूचित किया गया और सभी सुरक्षा उपाय शुरू किए गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।



आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस को भी बुधवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। इसके बाद विभिन्न हावाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, दिल्ली और हैदराबाद जैसे पांच बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर 3ः30 बजे मिले ईमेल में बम होने की आशंका जताई गई थी। एहतियात के तौर जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किये गये लेकिन जांच के बाद इसे अफवाह माना गया। दरअसल, फ्लाइट बुधवार को मुंबई से वाराणसी आ रही थी। तभी वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को धमकी भरा ईमेल आया। फिर ATC ने फ्लाइट के पायलटों को अलर्ट किया और जल्द लैंडिंग करने को कहा। वाराणसी एयरपोर्ट एरिया में विमान होने के चलते टर्मिनल 1 पर इमरजेंसी कराई गई और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। पुलिस अफसरों के साथ एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंसी, आईबी, एलआईयू समेत कई टीमें पहुंच गई हैं।

वहीं वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट एटीसी से वाराणसी एटीसी को 03.58 बजे फ्लाइट संख्या आईएक्स-1023 (मुम्बई से वाराणसी) में बम की सूचना प्राप्त हुई। इस पर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तत्काल सतर्कता बरती गई। फ्लाइट को आपातकालीन रूप से 04.19 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया। फ्लाइट में कुल 182 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट सुरक्षा टीम द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन एवं तलाशी (फ्रिस्किंग) की जा रही है। अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई है।



