Movie prime
Ad

नीले सूटकेस में मिली लाश, 72 घंटे बाद भी नहीं हो सकी पहचान, हाथ पर रहस्यमयी टैटू
 

कैथल के सिलाखेड़ा रोड की ड्रेन से बरामद शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम की तैयारी में पुलिस
 

Ad

 
shootkesh
WhatsApp Group Join Now

Ad

कैथल (हरियाणा)। हरियाणा के कैथल जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिलाखेड़ा रोड स्थित ड्रेन से 30 दिसंबर को नीले रंग के सूटकेस में मिली अज्ञात महिला की लाश की पहचान 72 घंटे बाद भी नहीं हो सकी है। शव को जिला अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस अब डॉक्टरों के बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।

Ad
Ad
Ad

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला की उम्र करीब 30 वर्ष आंकी जा रही है। शव की हालत बेहद खराब है। लंबे समय तक पानी में पड़े रहने के कारण शरीर फूल चुका है और कुछ अंग गलने लगे हैं। प्रारंभिक जांच में गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Ad

हाथ पर बना टैटू बना पहचान का इकलौता सुराग

मृतका के एक हाथ पर टैटू बना हुआ है, हालांकि वह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलिस के मुताबिक टैटू अंग्रेजी के ‘S’ अक्षर या फिर ‘ॐ’ जैसा प्रतीत हो रहा है। इसी टैटू को पहचान का सबसे बड़ा सुराग मानते हुए पुलिस आसपास के इलाकों में फोटो दिखाकर जांच कर रही है।
महिला की पहचान के लिए सीआईए, एसडीयू, एसटीएफ और स्थानीय थानों की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। राइस मिलों, ईंट-भट्टों, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों, स्लम बस्तियों और प्रवासी मजदूरों के बीच महिला की तस्वीरें दिखाकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।

Ad

किसानों ने ड्रेन में देखा था सूटकेस

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब चार बजे गांव सिलाखेड़ा के पास ड्रेन किनारे डेरा डालकर रह रहे किसानों ने नीले रंग का सूटकेस देखा। सूटकेस से तेज दुर्गंध आ रही थी और कुत्ते उसे खींच रहे थे। संदेह होने पर किसानों ने सूटकेस खोलकर देखा तो अंदर युवती का शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

दो फीट के सूटकेस में पांच फीट लंबी महिला

पुलिस के लिए यह भी एक बड़ा सवाल है कि करीब पांच फीट लंबी महिला को मात्र दो फीट के सूटकेस में कैसे बंद किया गया। इससे साफ होता है कि महिला की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे मोड़कर सूटकेस में रखा गया।
डीएसपी वीरभान ने बताया कि महिला की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को सुनसान इलाके में ड्रेन में फेंका गया। पहचान न होने की स्थिति में 72 घंटे पूरे होने के बाद डॉक्टरों के बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

 

Ad