Movie prime
Ad

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी के गले में डाल दी माला, वीडियो वायरल

पार्टी के नेता संजय झा रोकते रह गये, तब तक पहना दी माला

Ad

 
bihar nitesh kumar
WhatsApp Group Join Now

Ad

राजद ने सीएम को लिया निशाने पर, कहा- अब तो कोई भी उन्हें झिड़क दे रहा है

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का नामांकन समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गये। प्रत्याशियों के समर्थन में निकले सीएम प्रत्याशियों को माला पहनाकर आशीर्वाद देने में इतने मगन हो गये कि उन्होंने एक महिला प्रत्याशी के गले में माला पहना दी। चूंकि यह कार्यक्रम आनलाईन था तो देखते ही देखते यह तस्वीर और वीडियो वायरल हो गयी। लगे हाथ विपक्षियों को आलोचना का मौका मिल गया और वह वीडियो के हवाले से सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। राजद ने सीएम नीतीश को लाचार बताते हुए लिखा कि अब तो कोई भी उन्हें झिड़क दे रहा है। उनके इस कृत्य से मुख्यमंत्री पद की गरिमा तार तार हो गई। 
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर में उन्हें महिला प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद देना था। परम्परा रही है कि पुरुष प्रत्याशियों को माला पहनाया जाता है और महिला प्रत्याशियों को हाथ में माला सौंप दी जाती है। जिस समय यह सब हुआ तो वहां जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पास में खड़े थे। वह सीएम को इशारा कर रहे थे कि हाथ में माला दें। लेकिन नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी के गले में माला डाल दी। कार्यक्रम जदयू के सोशल मीडिया हैंडल पर ऑनलाइन था। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। 

Ad
Ad
Ad

राजद ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि अब तो नीतीश कुमार को कोई भी कहीं भी डांटने लग रहा है। नीतीश कुमार से उनकी पार्टी के लोग सबसे ज्यादा इस बात से घबराए हुए हैं कि मुख्यमंत्री न जाने कब क्या कर दें। सावधानी के बतौर अब चुनावी सभा के दौरान उनका हाथ पकड़ कर रोका जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय सीएम नीतीश कुमार महिला प्रत्याशी को माला पहनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो संजय झा उन्हें हाथ पकड़ कर रोक रहे हैं। राजद ने कहाकि यह मुख्यमंत्री गरिमा के अनुरूप नही है। 
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB