Movie prime
Ad

SBI पर दिनदहाड़े बड़ी डकैती, 1 करोड़ कैश और 20 करोड़ का सोना लूटे गए

मास्क और सेना जैसी वर्दी पहनकर आए तीन लुटेरे, बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर किया हमला; सुजुकी ईवी से फरार – चार महीने में दूसरी बड़ी डकैती

Ad

 
SBI
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

विजयपुरा (कर्नाटक)। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार शाम 6:30 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चाडचन शाखा पर तीन लुटेरों ने दिनदहाड़े हमला कर 1 करोड़ रुपये नकद और 20 करोड़ रुपये के सोने के गहने लूट लिए। लुटेरे सेना जैसी वर्दी पहनकर आए थे और मास्क से अपना चेहरा ढके हुए थे। बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर हाथ-पैर बांध दिए गए और वारदात को अंजाम देने के बाद नकली नंबर प्लेट लगी गाड़ी से फरार हो गए।

Ad
Ad
Ad


कैसे दिया डकैती को अंजाम?

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी बैंक में खाता खुलवाने के बहाने दाखिल हुए। अंदर घुसते ही उन्होंने पिस्तौल और चाकू दिखाकर बैंक मैनेजर, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को डराया। इसके बाद सभी का हाथ-पैर बांधकर बैंक से कैश और सोना बैग में भरकर फरार हो गए। घटना के दौरान गोलियां चलाने की भी खबर है। बैंक ग्राहकों के लिए बंद था और सुरक्षा गार्ड भी छुट्टी पर था, जिससे लुटेरों को वारदात में मदद मिली।

Ad

फरार आरोपियों की तलाश जारी

विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी ने बताया कि लुटेरों ने चोरी के लिए सुजुकी ईवी गाड़ी का इस्तेमाल किया, जिस पर नकली नंबर प्लेट लगी थी। वारदात के बाद वे महाराष्ट्र के पंढरपुर की दिशा में फरार हो गए। पुलिस ने FIR दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Ad

सेना जैसी वर्दी से बनाया भ्रम

पुलिस जांच में सामने आया कि लुटेरे सेना जैसी वर्दी पहनकर आए थे, जिससे बैंक स्टाफ और ग्राहकों में डर का माहौल बन गया। तीन लोग अंदर और दो बाहर खड़े रहे। वारदात के बाद बैंक को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए।

जिले में दूसरी बड़ी डकैती

यह चार महीनों में जिले में दूसरी बड़ी बैंक डकैती है। 25 मई 2025 को माणगुली गांव की केनरा बैंक शाखा में 53 करोड़ के सोने और 5.20 लाख नकद की लूट हुई थी। उस घटना में बैंक का पूर्व मैनेजर ही मास्टरमाइंड निकला था। पुलिस ने अब तक 39.26 करोड़ का सामान बरामद किया है। इस बार की डकैती ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। जिले में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB