Movie prime
Ad

बड़ा रंगीन मिजाज निकला 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपित आधुनिक ‘कालनेमि‘ बाबा चैतन्यानंद

श्री शारदा इंस्टीट्यूट परिसर की तलाशी में सेक्स टॉय, अश्लील सीडी, सीसीटीवी मॉनिटरिंग ऐप बरामद

Ad

 
chaitanyanand
WhatsApp Group Join Now

Ad

महिलाओं को एयरहोस्टेज, संस्थान में नौकरी का प्रलोभन देकर जाल में फंसाता था

नई दिल्ली।  17 छात्राओं के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार शृगेरी मठ से जुड़े श्री शारदा इंस्टीट्यूट के कर्ताधर्ता का दावा करने वाले गेरूआ वस़्त्रधारी चैतन्यानंद सरस्वती के रोज चौकानेवाले खुलासे हो रहे हैं। बाबा या संत बनने का ढोंग कहनेवाले इस चैतन्यानंद के बारे में पुलिस ने हाल में जो खुलासा किया है, उसे सुनकर लोगों के पांव के नीचे से जमीन खिसक जायेगी। गेरूआ वस्त्र पहन कर ढोंग रचानेवाले बाबाओं पर भरोसा करने से पहले दस बार सोचेंगे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि श्री शारदा इंस्टीट्यूट परिसर की तलाशी के दौरान सेक्स टॉय, अश्लील सीडी और नेताओं के साथ फर्जी फोटो मिली है। चैतन्यानंद के मोबाइल फोन में एक सीसीटीवी मॉनिटरिंग ऐप भी मिला है, इसके जरिए वह परिसर और छात्रावास की छात्राओं पर नजर रखता था। यौन उत्पीड़न के आरोपित चैतन्यानंद के मोबाइल से आपत्तिजनक चैट मिले हैं। पुलिस का कहना है कि चैतन्यानंद जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। 

Ad
Ad

chaitanyanand

पुलिस ने बुधवार को चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी की रंगमिजाजी के नए खुलासे किए हैं। छात्रावास की लड़कियों के यौन शोषण के आरोपित को लेकर पुलिस श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च परिसर में गई। तलाशी के दौरान एक सेक्स टॉय, अश्लील सामग्री वाली पांच सीडी और पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसे नामी राजनीतिक नेताओं के साथ तीन फर्जी फोटो मिले हैं। उसके मोबाइल से ऐसी-ऐसी चैट मिली हैं, जिन्हें पढ़कर कोई भी शर्म से पानी-पानी हो जाएगा। 17 से अधिक लड़कियों के यौन शोषण के आरोपित चैतन्यानंद को पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाकर आगरा से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा जांच टीम बागेश्वर, अल्मोड़ा और अन्य स्थानों पर भी गई थी, जहां फरारी अवधि में वह रहा था।

Ad

तीन बहनों को बनाया था डीन और वार्डेन 

यह भी  पता चला है कि चैतन्यानंद ने महिलाओं और कर्मचारियों की गुप्त रूप से तस्वीरें खींचीं थी। उनसे अश्लील बातें करता और सीसीटीवी निगरानी ऐप के जरिए छात्राओं की जासूसी भी करता था। पुलिस इस कथित बाबा का सामना उसकी तीन महिला सहयोगियों से भी करा रही है। यह तीनों बहनें हैं और इन्होंने छात्राओं को कथित तौर पर धमकाया और उन्हें अश्लील मैसेज डिलीट करने के लिए मजबूर किया। यह तीनों महिलाएं संस्थान की डीन और दो अन्य वार्डेन थीं। गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही महिलाओं से चैट किया था। बातचीत में उसने एक महिला से कहाकि वह उसे रिझाए। उसे गले लगाने व चूमने वाले इमोजी भेजे और इस बाबा ने काम के लिए महिला को ऑनलाइन भुगतान भी किया। 

Ad

chaitanyanand

महिलाओं के महंगे गिफ्ट भी देता था चैतन्यानंद

जांच में यह भी पता चला कि बाबा महिलाओं को एयरहोस्टेज या अपने संस्थान में पद दिलाने का लालच देकर लुभाता था और इसी बहाने बातचीत शुरू करता था। उसका कार्यालय एक महंगे होटल जैसा था, ताकि उससे मिलने आने वाली महिलाओं को अन्य लोगों को प्रभावित किया जा सके। बाबा महिलाओं को गहने और 
महंगे उपहार भी देता था। लोगों पर अपना प्रभाव झोंकने के लिए वह प्रभावशाली हस्तियों के नाम लेता था। भारत के प्रधान न्यायाधीश और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से अपने संबंधों का झूठा दावा करता था।  

 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB