
CJI पर जूता फेंकने की कोशिश: सोनिया-राहुल ने बताया संविधान पर हमला, प्रियंका और अखिलेश ने भी जताया आक्रोश
सुप्रीम कोर्ट में 71 वर्षीय वकील ने प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की; विपक्ष ने कहा -यह सिर्फ न्यायपालिका नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की गरिमा पर चोट है।



नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भदैनी मिरर)। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक अभूतपूर्व घटना हुई जब 71 वर्षीय वकील ने भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई की ओर जूता उछालने की कोशिश की। घटना के बावजूद सीजेआई ने अदालती संयम बनाए रखा और उपस्थित वकीलों से कहा कि वे अपनी दलीलें जारी रखें।


घटना के आरोपी की पहचान राकेश किशोर (71), निवासी मयूर विहार, दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मंच के पास पहुंचा और जूता निकालकर न्यायाधीशों की ओर उछालने का प्रयास किया। अदालत के कर्मचारियों ने तुरंत उसे रोक लिया और सुरक्षा एजेंसियां अब मामले की जांच में जुट गई हैं।

सोनिया गांधी: “यह सिर्फ सीजेआई पर नहीं, संविधान पर हमला है”
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, “भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश पर हुए हमले की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। यह न केवल उन पर, बल्कि हमारे संविधान पर भी हमला है। राष्ट्र को एकजुट होकर उनके साथ खड़ा होना चाहिए।”

खरगे बोले — ‘यह न्यायपालिका की गरिमा पर हमला है’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि, “सीजेआई पर हमले का प्रयास शर्मनाक और घृणित है। यह कानून के शासन और न्यायपालिका की मर्यादा पर सीधा प्रहार है।”
उन्होंने कहा कि यह घटना उस व्यक्ति को डराने की कोशिश है जिसने अपनी योग्यता और ईमानदारी से देश के सर्वोच्च न्यायिक पद तक पहुंच बनाई है।
An attempt to attack the Hon’ble Chief Justice of India in the Supreme Court today is unprecedented, shameful and abhorrent. It is an attack on the dignity of our Judiciary and the rule of law.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 6, 2025
When a sitting Chief Justice who rose to the nation’s highest judicial office through…
राहुल गांधी: ‘संविधान की भावना पर हमला’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “प्रधान न्यायाधीश पर हमला हमारी न्यायपालिका की गरिमा और संविधान की भावना पर हमला है। हमारे देश में इस तरह की घृणा के लिए कोई जगह नहीं है।”
The attack on the Chief Justice of India is an assault on the dignity of our judiciary and the spirit of our Constitution.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2025
Such hatred has no place in our nation and must be condemned.
प्रियंका गांधी: ‘यह लोकतंत्र पर भी हमला है’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घटना को “अत्यंत शर्मनाक और चिंताजनक” बताते हुए कहा, “यह सिर्फ सीजेआई पर नहीं, बल्कि हमारे संविधान, न्याय व्यवस्था और कानून के शासन पर हमला है। उन्होंने मेहनत और लगन से सर्वोच्च पद हासिल किया है, ऐसे व्यक्ति पर हमला लोकतंत्र के लिए घातक है।”
माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमले की कोशिश अत्यंत शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। यह सिर्फ देश के मुख्य न्यायाधीश पर नहीं, बल्कि हमारे संविधान, संपूर्ण न्याय व्यवस्था और कानून के शासन पर हमला है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2025
माननीय मुख्य न्यायाधीश ने अपनी मेहनत, लगन और योग्यता के दम…
अखिलेश यादव: ‘कुछ लोगों के हाथ में जूता भी अपमानित होता है’
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कुछ लोगों के हाथ में जाकर तो जूता भी अपमानित महसूस करता है। ऐसे असभ्य लोग अहंकार और वर्चस्ववाद से ग्रसित हैं। भाजपा की सत्ता अब अपने अंतिम दौर में है, इसलिए वे हताश होकर ऐसे कुकृत्य कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि यह दौर ‘अपमान बनाम सम्मान’ के संघर्ष का है और पीडीए समाज अपने स्वाभिमान की लड़ाई निर्णायक रूप से जीतेगा।
कुछ लोगों के हाथ में जाकर तो जूता भी अपमानित महसूस करता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 6, 2025
पीडीए समाज का अपमान करनेवाले ऐसे असभ्य लोग दरअसल अपने दंभ और अहंकार के मारे होते हैं। इनकी प्रभुत्ववादी सोच नफ़रत को जन्म देती है, जो देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए जितनी होती है, उतनी ही समाज के…
सीजेआई गवई ने रखा संयम, वकीलों ने की प्रशंसा
घटना के दौरान मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने किसी तरह का गुस्सा या नाराज़गी प्रकट नहीं की। उन्होंने अदालत में मौजूद वकीलों से शांति बनाए रखने और कार्यवाही जारी रखने को कहा।
वकीलों ने सीजेआई के इस संयम और मर्यादित व्यवहार की प्रशंसा की और कहा कि यह न्यायपालिका की महान परंपरा का प्रतीक है।

