Movie prime
Ad

Airports Re-opoened: सीजफायर के बाद 32 एयरपोर्ट्स फिर से खोले गए, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते थे बंद

Ad

 
Flight
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Airports Re-opoened : भारत सरकार ने भारतीय एयरस्पेस को अब भारतीय वायुसेना के निर्देशों के तहत पूरी तरह से नागरिक उड़ानों के लिए खोलने का ऐलान किया है। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को भी फिर से खोलने का आदेश जारी किया गया है।

Ad

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 15 मई 2025 को बताया कि 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए 32 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। अब इन एयरपोर्ट्स को तुरंत प्रभाव से फिर से खोल दिया गया है। एएआई ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइट्स पर ध्यान दें और फ्लाइट स्टेटस के लिए एयरलाइनों से सीधे संपर्क करें।

Ad
Ad

life line hospital

इस फैसले से न केवल एयर ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस दोनों को भी लाभ होगा।

7 मई 2025 को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था, जो 26 बेगुनाह नागरिकों की मौत का बदला था, जिनमें अधिकतर सैलानी थे। पाकिस्तान की प्रतिक्रिया में, ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए थे। इस तनाव को देखते हुए सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट्स पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे 15 मई 2025 तक बढ़ा दिया गया था। अब यह प्रतिबंध हटा लिया गया है।

Ad

Navneeta

खुलने वाले एयरपोर्ट्स की लिस्ट:

  1. अधमपुर

  2. अम्बाला

  3. अमृतसर

  4. अवंतीपुर

  5. बठिंडा

  6. भुज

  7. बीकानेर

  8. चंडीगढ़

  9. हलवारा

  10. हिंडन

  11. जैसलमेर

  12. जम्मू

  13. जामनगर

  14. जोधपुर

  15. कांडला

  16. कांगड़ा (गग्गल)

  17. केशोद

  18. किशनगढ़

  19. कुल्लू मनाली (भुंतर)

  20. लेह

  21. लुधियाना

  22. मुंद्रा

  23. नलिया

  24. पठानकोट

  25. पटियाला

  26. पोरबंदर

  27. राजकोट (हीरासर)

  28. सरसावा

  29. शिमला

  30. श्रीनगर

  31. थोइस

  32. उत्तरलाई

Ad

Ad