
Agniveer Recruitment Update : भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव, अब फिजिकल टेस्ट के बाद पार करना होगा ये पड़ाव




Agniveer Recruitment Update : भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अब भर्ती प्रक्रिया और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है। अब उम्मीदवारों को सिर्फ लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस रैली ही नहीं, बल्कि एक नई अनुकूलनशीलता परीक्षा (Adaptability Test) से भी गुजरना होगा। यह बदलाव 30 जून से 10 जुलाई के बीच भर्ती में शामिल हुए 69,257 उम्मीदवारों में सफल युवाओं पर लागू किया जाएगा।


अब स्मार्टफोन से होगी मानसिक परीक्षा
नई परीक्षा पूरी तरह से डिजिटल होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला स्मार्टफोन साथ लाना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा में औसतन 10 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर कुछ ही मिनटों में देना होगा। इन उत्तरों के आधार पर विशेषज्ञ यह तय करेंगे कि अभ्यर्थी मानसिक रूप से सेना के वातावरण में ढलने के लिए कितना सक्षम है।


क्यों जरूरी है अनुकूलनशीलता टेस्ट?
इस टेस्ट का मकसद है यह परखना कि कोई युवा तनावपूर्ण और तेजी से बदलते हालातों में खुद को कैसे ढालता है। परीक्षा यह जांचेगी कि वह कठिन परिस्थितियों में कितना संयम रखता है, नए विचारों को कितनी सहजता से अपनाता है, और किस तरह समस्याओं का समाधान खोजता है।

