काशी के बाद MP के मैहर और देवास में भी नहीं बिकेगा मीट-मांस
नवरात्र में धार्मिक भावनाओं को लेकर लिया गया निर्णय




दिल्ली,भदैनी मिरर। चैत्र नवरात्र में नगर निगम क्षेत्र वाराणसी के बाद मध्य प्रदेश के मैहर और देवास में भी मीट-मांस और अंडे के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. एसडीएम मैहर विकास सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. एसडीएम विकास सिंह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान शहर में किसी भी स्थान पर मांस, मछली और अंडे की बिक्री नहीं की जाएगी.

वहीं, मध्य प्रदेश के देवास नगर पालिका ने भी एक आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा गया है कि चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग मां चामुंडा टेकरी के दर्शन करने आते हैं. आम जनता की भावनाओं और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए 30 मार्च से 6 अप्रैल तक (चैत्र नवरात्रि पर्व की अवधि तक) सभी मांसाहारी व्यापारिक प्रतिष्ठान और होटल पूर्णतः बंद रहेंगे.

काशी में भी बंद रखने का निर्णय
धार्मिक नगरी काशी में भी नगर-निगम के कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि धार्मिक भावनाओं और पवित्रता को बनाएं रखने के लिए नगर निगम परिक्षेत्र में मीट-मांस और मछली की दुकानें बंद रखी जाएंगी. यह आदेश मेयर आशिक तिवारी ने दी. वहीं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि कार्यकारिणी के आदेश का पालन करवाया जाएगा.


