बाबा बागेश्वर की सनातन यात्रा में शामिल हुई अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता राजपाल
दो प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों को देख जनता में जगा उत्साह

आध्यात्मिक संदेशों को सुना, सनातन के प्रति जताई गहरी आस्था
मथुरा। बाबा बागेश्वर नाम से जाने जानेवाले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा में शुक्रवार को दो प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता राजपाल यादव के शामिल होने से यह यात्रा एक बार और सुर्खियों में आ गई।

पद यात्रा में इन दोनों कलाकारों की उपस्थिति से जनता में उत्साह का संचार हुआ। बाबा बागेश्वर की सनातन यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के मूल्यों और संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस यात्रा में जनता के साथ राजनेता, अभिनेताओं और संत समाज के लोगों की भागीदारी इसे प्रभावशाली बना रही है। राजपाल यादव और शिल्पा शेट्टी को पद यात्रा में हिस्सा लेते देख लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। दोनों कलाकारों ने यात्रा में भाग लिया और बाबा बागेश्वर के प्रवचनों और आध्यात्मिक संदेशों को सुना।



राजपाल यादव और शिल्पा शेट्टी ने सनातन धर्म के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। लोगों से संवाद भी किया। इस दौरान तीनों प्रमुख लोगों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिल्पा शेट्टी जमीन पर बाबा बागेश्वर के पास बैठी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले बाहुबली राजा भैया भी बाबा की यात्रा में शामिल हो चुके हैं।



