Movie prime
Ad

दिल्ली के बाद श्रीनगर नौगाम थाने में बड़ा धमाका, नौ की मौत, 27 घायल - आतंकी मॉड्यूल के विस्फोटक से हादसा?

सात किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज; जब्त किए गए 2,910 किलो विस्फोटक की सैंपलिंग के दौरान ब्लास्ट की आशंका, इलाका सील

Ad

 
Srinagar blast
WhatsApp Group Join Now

Ad
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात करीब 11:20 बजे हुए भीषण धमाके ने पूरे शहर को हिला दिया। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। धमाके के बाद लगी आग में थाने परिसर में खड़े दर्जनभर से अधिक वाहन जलकर राख हो गए। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि सात किलोमीटर दूर तक इलाके थर्रा उठे और राजबाग, पुराना सचिवालय, छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक जैसे क्षेत्रों में भी सुनी गई।
क्या जब्त विस्फोटकों की सैंपलिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट?
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जब्त किए गए भारी मात्रा में विस्फोटकों की सैंपलिंग के दौरान धमाका हुआ हो सकता है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जब्त की गई सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट और एनपीएस शामिल था।
Ad
Ad
Ad
इसी मामले में 19 अक्टूबर को नौगाम पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के बाद, जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का बड़ा भंडाफोड़ हुआ था। जांच में दो ओजीडब्ल्यू की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद से 2,900 किलो से अधिक विस्फोटक और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।
Ad
इलाका सील, आवाजाही पूरी तरह बंद
धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे थाने परिसर और आसपास के इलाकों को सील कर दिया। किसी भी व्यक्ति को घटनास्थल की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। अभी यह साफ नहीं है कि जब्त किए गए पूरे 2,910 किलो विस्फोटक को थाने में रखा गया था या उसका कुछ हिस्सा यहां मौजूद था।
Ad

विस्फोटक कहां से आया था?

सूत्रों ने बताया कि सफेदपोश मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई के फरीदाबाद स्थित दो ठिकानों से 360 किलो और 2,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट व एनपीएस जब्त किया गया था। इन विस्फोटकों को बाद में नौगाम पुलिस स्टेशन में लाया गया था।
इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड मुजम्मिल सहित 9 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
घायलों को इलाज के लिए तीन अस्पतालों में भेजा गया है।डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB