Movie prime
Ad
Ad

मुंबई दही हांडी उत्सव में बड़ा हादसा, रस्सी बांधते समय 32 वर्षीय गोविंदा की मौत, 30 लोग घायल

Ad

 
mumbai
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Ad

जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव के बीच मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर में बड़ा हादसा हो गया। यहां 32 वर्षीय जगमोहन शिवकिरण चौधरी, जो बाल गोविंद पाठक से जुड़े थे, रस्सी बांधते समय नीचे गिर पड़े। उन्हें तुरंत शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से उत्सव का माहौल गमगीन हो गया।

 30 लोग घायल

बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे तक दही हांडी से जुड़े हादसों में कुल 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

  • कूपर अस्पताल: 18 लोग पहुंचे, जिनमें 12 भर्ती और 6 डिस्चार्ज

  • केईएम अस्पताल: 6 लोग पहुंचे, 3 भर्ती और 3 डिस्चार्ज

  • नायर अस्पताल: 6 लोग पहुंचे, 1 भर्ती और 5 डिस्चार्ज

Sunny Valley

बीएमसी ने किया बड़ा ऐलान

हर साल दही हांडी के दौरान बड़ी संख्या में गोविंदा घायल होते हैं। इसी को देखते हुए इस बार बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने आदेश दिया है कि सभी नगर निगम अस्पतालों में घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
इसके साथ ही अस्पतालों को हर तीन घंटे पर घायलों की जानकारी आपातकालीन कंट्रोल रूम में भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि हालात पर निगरानी रखी जा सके। बड़े आयोजनों वाली जगहों पर विशेष मेडिकल टीमें भी तैनात की गई हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB