Movie prime
Ad

2026 MG Hector Facelift लॉन्च: कीमत ₹11.99 लाख से शुरू, नया लुक और 14-इंच टचस्क्रीन से लैस

MG ने पहली जनरेशन Hector का नया फेसलिफ्ट पेश किया, Hector Plus 7-सीटर की शुरुआती कीमत ₹17.29 लाख; पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें घोषित।

Ad

 
hector.jpg
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली।  MG मोटर इंडिया ने भारत में 2026 MG Hector Facelift को लॉन्च कर दिया है। यह पहली जनरेशन Hector का एक और अपडेटेड अवतार है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11.99 लाख रखी गई है। खास बात यह है कि यह कीमत पुराने मॉडल की तुलना में करीब ₹2.1 लाख कम है, जिससे Hector अब और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गई है।

Ad
Ad
Ad

वहीं, MG Hector Plus (7-सीटर) की शुरुआती कीमत ₹17.29 लाख तय की गई है। फिलहाल कंपनी ने केवल पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान किया है, जबकि डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 2026 में घोषित की जाएंगी। 6-सीटर Hector Plus की कीमतें भी बाद में सामने आएंगी।

कीमत में कटौती, टॉप वेरिएंट भी हुआ सस्ता

Ad

MG के मुताबिक, नए फेसलिफ्ट में Hector का टॉप वेरिएंट पुराने मॉडल के मुकाबले ₹1.77 लाख तक सस्ता हुआ है। इस कदम से Tata Harrier, Jeep Compass, Hyundai Alcazar और Tata Safari जैसी SUV को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

hector.jpg


एक्सटीरियर में क्या बदला?

2026 MG Hector Facelift में:

Ad
  • नया हनीकॉम्ब पैटर्न फ्रंट ग्रिल
  • रीडिज़ाइन्ड एयर डैम
  • नए 18-इंच अलॉय व्हील्स
  • बदला हुआ रियर बंपर

हालांकि, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और LED लाइटिंग एलिमेंट्स को पहले जैसा ही रखा गया है।

hector.jpg

🎨 नए रंग विकल्प

MG ने दो नए रंग जोड़े हैं:

  • Celadon Blue
  • Pearl White

इसके अलावा Aurora Silver, Starry Black और Glaze Red के साथ अब कुल **5 कलर ऑप्शन** उपलब्ध होंगे।

इंटीरियर और फीचर्स

नई 5-सीटर MG Hector में डुअल-टोन Ice Grey इंटीरियर, जबकि Hector Plus (6/7-सीटर) में डुअल-टोन Tan केबिन दिया गया है।

मुख्य आकर्षण:

  • 14-इंच पोर्ट्रेट टचस्क्रीन
  • MG की नई iSwipe टच जेस्चर टेक्नोलॉजी
  •   2 उंगलियों से क्लाइमेट कंट्रोल
  •   3 उंगलियों से ऑडियो कंट्रोल

अन्य प्रमुख फीचर्स:

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
  • 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • एम्बिएंट लाइट्स
  • PM 2.5 एयर फिल्टर
  • 360-डिग्री कैमरा
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

इंजन और गियरबॉक्स

 ⛽ पेट्रोल इंजन

  • 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल
  • पावर: 143hp
  • टॉर्क: 250Nm
  • ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल / CVT

डीजल इंजन (जल्द लॉन्च)

  • 2.0-लीटर डीजल इंजन (संभावित)
  • पावर: 170hp
  • टॉर्क: 350Nm
  • फिलहाल मैनुअल गियरबॉक्स की पुष्टि, ऑटोमैटिक विकल्प पर सस्पेंस


किससे होगी टक्कर?

  1. MG Hector → Tata Harrier, Jeep Compass
  2. MG Hector Plus → Hyundai Alcazar, Tata Safari, आने वाली Mahindra XUV 7XO
Ad