Movie prime
Ad

19-Minute Viral Video अलर्ट: फर्जी MMS लिंक से साइबर ठगी का खतरा, क्लिक किया तो पछताना पड़ेगा, पढ़ लें काम की खबर 

Satna वायरल वीडियो को 19-मिनट क्लिप से जोड़कर फैलाया जा रहा भ्रम; ‘Full Video’ लिंक पर क्लिक करने से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Ad

 
19 Minute
WhatsApp Group Join Now

Ad

डिजिटल डेस्क, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर “19-Minute Viral Video” के नाम से फैलाए जा रहे फर्जी लिंक एक बार फिर साइबर ठगी का जरिया बनते जा रहे हैं। पुलिस और साइबर विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है कि ‘Full Video’ या लीक्ड MMS का दावा करने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही उन्हें आगे शेयर करें।

Ad
Ad
Ad

हाल के दिनों में कथित तौर पर Satna (मध्य प्रदेश) के एक मेले में महिलाओं के शौचालय से जुड़े छिपे कैमरे के वीडियो को 19-Minute Viral Video से जोड़कर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। जांच एजेंसियों के अनुसार, साइबर अपराधी इसी भ्रम का फायदा उठाकर मैलिशियस लिंक साझा कर रहे हैं, जिन पर क्लिक करते ही यूज़र का मोबाइल या कंप्यूटर हैक हो सकता है।

Ad

कैसे हो रही है ठगी

अधिकारियों के मुताबिक, इन फर्जी लिंक के जरिए यूज़र के डिवाइस तक अनधिकृत पहुंच मिल जाती है। इसके बाद पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और निजी डेटा चोरी कर पैसे निकाले जाने की घटनाएं सामने आई हैं। कई मामलों में यह लिंक AI-जनरेटेड डीपफेक या पूरी तरह फर्जी कंटेंट से जुड़े होते हैं।

Ad

पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी

साइबर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे वीडियो क्लिक, डाउनलोड या शेयर करना न केवल जोखिम भरा है, बल्कि कानूनी कार्रवाई को भी न्योता दे सकता है। Satna से जुड़े कथित वीडियो और 19-Minute Viral Video से जुड़े भ्रम फैलाने वालों की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने अपील की है कि:

  • किसी भी ‘Full Video’ या Private MMS लिंक पर क्लिक न करें
  • संदिग्ध लिंक रिपोर्ट करें
  • अनजान अकाउंट्स से आए मैसेज/लिंक डिलीट करें

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

इससे पहले भी चर्चित क्रिएटर्स से जुड़े कथित वीडियो AI Deepfake होने की आशंका के साथ वायरल हुए, जिससे पीड़ितों की छवि को नुकसान पहुंचा। विशेषज्ञों का कहना है कि डिजिटल साक्षरता और सतर्कता ही ऐसी ठगी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

Ad