बस हादसा: सिरमौर में निजी बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 33 घायल
पीएम ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की, कुपवी से शिमला जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
सिरमौर। सिरमौर जिले के हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कुपवी से शिमला जा रही बस करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 33 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है।



घायलों का इलाज
घायलों को घटनास्थल से निकालकर हायर संगड़ाह, ददाहू और नाहन के अस्पतालों में भेजा गया। मेडिकल कॉलेज नाहन में गंभीर रूप से घायल मरीजों के इलाज की पूरी तैयारी की गई है। कुछ घायलों को राजगढ़ और ददाहू के अस्पतालों में भी रेफर किया गया।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने घटना पर शोक जताया और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और घायलों के इलाज को सर्वोत्तम बनाने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी दुख व्यक्त किया और राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग सुनिश्चित किया।

सिरमौर जिला के हरिपुर धार में एक निजी बस के गहरी खाई में उतरने से 9 लोगों के निधन एवं कई यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 9, 2026
हादसे में मारे गए लोगों को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवारों को अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।… pic.twitter.com/HIas6StQUY
सिरमौर ज़िले के हरिपुरधार क्षेत्र में निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना बहुत दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 9, 2026
इस भीषण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें…
The news of a private bus traveling from Shimla to Haripurdhar meeting with an accident in Haripurdhar, Sirmaur district, resulting in the loss of several lives and injuries to others, is deeply saddening. This tragic incident has cast a pall of grief over the entire region.… pic.twitter.com/Bvim67gnqj
— Anirudh Singh (@anirudhsinghMLA) January 9, 2026
बस में सवार लोग
जानकारी के अनुसार, बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घटना की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोग घायल यात्रियों की मदद कर उन्हें सड़क तक लेकर आए।
पीएम मोदी की सहायता राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

The loss of lives due to a bus mishap in Sirmaur, Himachal Pradesh, is extremely saddening. Condolences to those who have lost their loved ones. Praying for the speedy recovery of those injured.
— PMO India (@PMOIndia) January 9, 2026
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each…
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और अन्य अधिकारियों द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और पुलिस टीम के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किया।
सिरमौर के हरिपुरधार बस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। प्रशासन, स्वास्थ्य अधिकारी और स्थानीय लोग मिलकर प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं।
