Home अंतरराष्ट्रीय BMW नहीं मेरी गड्डी तो मारुति 800 है! पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके योगी सरकार के मंत्री ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

BMW नहीं मेरी गड्डी तो मारुति 800 है! पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके योगी सरकार के मंत्री ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

by Bhadaini Mirror
0 comments

दिल्ली, भदैनी मिरर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 92 वर्ष की अवस्था में अब हमारे बीच नहीं है. दिल्ली एम्स में 26 दिसंबर 2024 की रात्रि 9:51 बजे अंतिम सांस ली. उनके अंतिम दर्शन को दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा हो गया है. अमेरिका से आ रही उनकी बड़ी बेटी का इंतजार हो रहा है. शनिवार को अंतिम संस्कार होने की संभावना है. पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने वाले का सैलाब उमड़ पड़ा है. इसी बीच योगी सरकार के मंत्री और पूर्व आईपीएस अधिकारी ने भी उनके ‘ मारुति 800’ का दिलचस्प किस्सा सुनाकर उन्हें याद किया है.

Ad Image
Ad Image

पूरा देश मनमोहन सिंह (26 सितंबर 1932-26 दिसंबर 2024) के सादगी का कायल रहा. उन्होंने अपने जीवन में मर्यादा की सीमा कभी नहीं लांघे. वर्ष 2004 से 2014 तक लगातार देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे. इसी दौरान वर्तमान में योगी सरकार में राज्यमंत्री असीम अरुण वर्ष 2004 में पीएम मोदी के बॉडी गार्ड रहे. उन्होंने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक यादगार पोस्ट किया है. इस पोस्ट से उनकी सादगी साफ झलकती है.

Ad Image

असीम अरुण ने अपने एक्स पर लिखा है-

Ad Image

मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है – क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा। ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी – मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है। लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment