Home अपराध वाराणसी में 9 हजार रुपए के लिए हुई हत्या: ईंट से सिर पर वार कर ऑटो चालक को उतारा था मौत के घाट, आरोपी अरेस्ट…

वाराणसी में 9 हजार रुपए के लिए हुई हत्या: ईंट से सिर पर वार कर ऑटो चालक को उतारा था मौत के घाट, आरोपी अरेस्ट…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया पुलिस ने सोमवार को भाष्करा तालाब के पास ऑटो चालक चन्दन उर्फ फजीहत (30) की हत्या करने वाले उसके साथ जंसा के परमानंदपुर निवासी मनीष राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Ad Image
Ad Image

रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि आरोपी मनीष राय ने पूछताछ में बताया कि वह और मृतक चंदन उर्फ फजीहत आपस में मित्र थे. मनीष 13 जुलाई की दोपहर बाद 3 बजे घर से ऑटो चलाने निकला. उसे भाष्करा तालाब के पास चंदन उर्फ फजीहत मिला. दोनों ने साथ में शराब पी. अत्यधिक नशा होने पर दोनों वहीं सो गए. मनीष की आंख खुली तो उसके जेब में रखे ₹ 9 हजार गायब थे. मनीष ने फजीहत से पूछी तो दोनों में लड़ाई होने लगी. इसी दौरान फजीहत के गांव का सेचू पाल, सन्दीप राजभर और रवि राजभर शौच करने आये. फजीहत की तरफ से सभी ने मनीष को पीट दिया.

Ad Image
Ad Image

पिटाई होता देखा मनीष ने गमछे में ईंट बांधकर घुमाने लगा. ईंट लगने से फजीहत नीचे सीढ़ी पर गिर गया. गमछा घुमाते हुए मनीष ने  सेचू पाल, सन्दीप और रवि को दौड़ा लिया तो वे तीनों वहां से भाग गये. जिसके बाद गमछे में बंधे ईट से चन्दन उर्फ फजीहत के सिर पर मारकर वहीं सीढ़ी पर से उसे पानी में ढकेल दिया था.

Ad Image
Ad Image

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह दरोगा अमित सिंह हेड कांस्टेबल अनुनेश सिंह, हेड कांस्टेबल चन्द्रसेन सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल रामगोविन्द यादव, अभिषेक पटेल और भुपेन्द्र कुमार पाल शामिल रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment