वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रतिबंधित प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) के विरूद्ध आरम्भ 5.0 अभियान नगर निगम वाराणसी का जारी है. तीसरे दिन शनिवार को नगर के सम्पूर्ण क्षेत्रों में एक साथ प्रवर्तन दल के मुखिया कर्नल संदीप शर्मा एवं सभी खाद्य एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों के नेतृत्व में कार्यवही की गयी. कार्यवाही में कुल 38 किलो प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं ₹ 8150 का जुर्माना वसूला गया. नगर निगम द्वारा कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में होप संस्था के द्वारा तैयार कराये गये 3500 कपड़े के झोले का वितरण भी किया गया.
वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें यह बताया गया कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग करने से स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ता है, तथा पर्यावरण पर भी दूषित असर पड़ता है. नगर निगम द्वारा यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। नगर आयुक्त के द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा कपड़े के बने झोले का प्रयोग करें, जिसे उनके विरूद्ध लगने वाले जुर्माना से बचा जा सके. नगर निगम ने बिना लाइसेंस चल रहे 4 मीट-मुर्गा की दुकानों को नोटिस भी थमाया.
1 comment
👌संदीप सर को 🙏आपका प्रयास व्यर्थ नहीं जायेगा