Movie prime

यादें: काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Ad

Ad
 
यादें: काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निधन के  बाद पूरा देश अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वर्ष 2008 में दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए थे.

Ad
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1872340722403488077

उस समय जल पुलिस से ही मां गंगा को नमन किए थे, साथ ही प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय व श्रीधर पाण्डेय द्वारा मां गंगा का पूजन कराया गया था. साथ ही गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष पंडित स्वर्गीय सतेंद्र मिश्र व संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा द्वारा स्वागत किया गया था.

Ad

बता दें, भारत गणराज्य के मनमोहन सिंह 13वें प्रधानमंत्री थे. 26 सितंबर 1932 में जन्में मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर की रात 9:51 मिनट पर दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह वर्ष 2004 से 2014 तक देश की बागडोर संभाली थी.

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1872362563884949643
Ad

Ad