Home वाराणसी वाराणसी: साधु की पिटाई करने वाले आरोपी इनफ्लुएंसर के गिरफ्तारी की मांग, अफसरों को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी: साधु की पिटाई करने वाले आरोपी इनफ्लुएंसर के गिरफ्तारी की मांग, अफसरों को सौंपा ज्ञापन

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। साधु की पिटाई करने और धमकी देने के मामले में आरोपी इनफ्लुएंसर अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से शनिवार को मुलाकात की. एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने की बात कही, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी काशी जोन को जांचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

काशी की छवि कर रहा खराब

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को दिए गए एप्लिकेशन में हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी के महानगर मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव (गोलू) ने कहा कि आरोपी इनफ्लुएंसर अभिषेक सिंह अपना इंस्टा आईडी ‘बनारस के करेजा’ नाम से चलाता है. इस आईडी पर उसने साधु बाबा की शराब के नशे में पिटाई कर बेइज्जत कर रहा है और उसे सोशल मीडिया पर डाल रहा है. ऐसी घटना से साधु समाज और स्थानीय जनता आक्रोशित है.

अभिषेक श्रीवास्तव (गोलू) ने आरोप लगाया है कि इनफ्लुएंसर द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लीलता और दारू कल्चर को प्रमोट किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर से पूरी बातें रखने के बाद उन्होंने डीसीपी काशी जोन को जांच सौंप दी है.

अराजकतत्वों का बढ़ेगा मन

पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल से भी उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की. योगी आलोक ने कहा कि भेलूपुर थाने में पीड़ित शुकुलपुरा निवासी साधु बाबा राधेश्याम की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज है. आखिर स्थानीय पुलिस किसके दबाव में गिरफ्तारी नहीं कर रही है? ऐसे में अराजकतत्वों का मन बढ़ेगा. काशी की संस्कृति खराब की जा रही है. देश-विदेश में काशी की नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. कहा कि यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन होगा.

जाने क्या है पूरे वीडियो में!

वीडियो में ‘बनारस के करेजा’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से रील बनाने वाले इनफ्लुएंसर अभिषेक सिंह साधु के बाल पकड़कर पीट रहा है. वीडियो में पहले गायत्री मंत्र बोलवाया, इसके बाद हिंदी में उसका अर्थ बताने के लिए दबाव बना रहा है. साधु पैर पड़ने की बात कह रहा है, लेकिन उसके साथ अभद्रता, गालीगलौज और मारपीट की जा रही है. वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर के साथ कुछ और युवक हैं. अंत में युवक यह भी कह रहा है कि वीड़ियो शूट करने के बाद साधु की धुनाई की जाएगी, जिसे वह दिखा नहीं सकता.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment