Home वाराणसी जल निगम को नहीं थी वार्डों के भौगोलिक क्षेत्र की जानकारी, मेयर ने बैठक में लगा दी क्लास

जल निगम को नहीं थी वार्डों के भौगोलिक क्षेत्र की जानकारी, मेयर ने बैठक में लगा दी क्लास

दुर्गाकुंड तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी के निर्देश

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी मीटिंग सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सबसे पहले दुर्गाकुंड तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था मे Welspun Michigan Engineers Limited ने प्रजेंटेशन दिया।

Ad Image
Ad Image

बताया गया कि सीएसआर के तहत अगले पांच वर्षों में तालाब की शुद्धता बनाए रखने, मछलियों व कछुओं के संरक्षण, और फव्वारों को सजाने के साथ प्रकाश व्यवस्था पर काम होगा। महापौर ने तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए।

Ad Image

पुराने वार्डों में सीवर लाइन सर्वे में लापरवाही पर फटकार

Ad Image

महापौर ने पुराने 18 वार्डों में जल निगम के सीवर लाइन सर्वे के कार्यों पर जानकारी मांगी। सहायक अभियंता ने बताया कि 10 वार्डों में सर्वे पूरा हो चुका है और 5 वार्डों की डीपीआर तैयार है। लेकिन सर्वे के भौगोलिक विवरण पर जानकारी न होने पर महापौर ने नाराजगी जताई और जल निगम को सर्वे कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि डीपीआर का पुनरीक्षण किया जाएगा ताकि नागरिकों को लाभ मिल सके।

Ad Image
Ad Image

क्यूआर कोड चस्पा करने में लापरवाही पर कार्रवाई

भेलूपुर जोन में लगभग 20,000 क्यूआर कोड चस्पा नहीं किए जाने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। शत-प्रतिशत क्यूआर कोड चस्पा करने का गलत प्रमाण पत्र देने वाले राजस्व निरीक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया।

Ad Image
Ad Image

गृहकर और जलकर वसूली के निर्देश

बैठक में गृहकर और जलकर वसूली की समीक्षा की गई। नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी और महाप्रबंधक जलकल को लक्ष्य के अनुसार 100% वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, राजस्व निरीक्षकों की व्यक्तिगत प्रदर्शन समीक्षा कर लापरवाही पर कार्रवाई के लिए सिफारिश करने को कहा।

Ad Image

बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Social Share

You may also like

Leave a Comment