लखनऊ I बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी दलों सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि मुख्य विपक्षी दल होने के बावजूद ये पार्टियां इस गंभीर मुद्दे पर चुप क्यों हैं। मायावती ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक को साधने में लगी हुई हैं और जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रही हैं।
मायावती ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में शोषण का शिकार हो रहे दलित हिन्दुओं को भारत लाने की पहल करे। उन्होंने कहा कि वहां ज्यादातर पीड़ित दलित समुदाय से हैं, जिनका कांग्रेस की जातिवादी राजनीति के चलते शोषण हो रहा है। बसपा सुप्रीमो ने संसद में दलित सांसदों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिनकी बदौलत ये सांसद सदन तक पहुंचे हैं, वे अपनी पार्टियों के नेताओं को खुश करने के लिए बांग्लादेश और देश में दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला
मायावती ने सपा और कांग्रेस पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां संभल हिंसा की आड़ में मुस्लिम समाज को तुर्क और नॉन तुर्क में बांटने की साजिश कर रही हैं। मायावती ने मुस्लिम समाज से सतर्क रहने की अपील भी की।
मायावती ने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को जिम्मेदारी निभानी चाहिए और बांग्लादेश में शोषित हिन्दुओं को भारत लाने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की पुरानी गलतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब इस मुद्दे पर चुप्पी नहीं होनी चाहिए।