Home यूपी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मायावती ने सपा-कांग्रेस को घेरा, कहा – मुस्लिम वोट की राजनीति

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मायावती ने सपा-कांग्रेस को घेरा, कहा – मुस्लिम वोट की राजनीति

by Bhadaini Mirror
0 comments

लखनऊ I बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी दलों सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि मुख्य विपक्षी दल होने के बावजूद ये पार्टियां इस गंभीर मुद्दे पर चुप क्यों हैं। मायावती ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक को साधने में लगी हुई हैं और जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रही हैं।

Ad Image
Ad Image

मायावती ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में शोषण का शिकार हो रहे दलित हिन्दुओं को भारत लाने की पहल करे। उन्होंने कहा कि वहां ज्यादातर पीड़ित दलित समुदाय से हैं, जिनका कांग्रेस की जातिवादी राजनीति के चलते शोषण हो रहा है। बसपा सुप्रीमो ने संसद में दलित सांसदों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिनकी बदौलत ये सांसद सदन तक पहुंचे हैं, वे अपनी पार्टियों के नेताओं को खुश करने के लिए बांग्लादेश और देश में दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Ad Image

सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला

Ad Image

मायावती ने सपा और कांग्रेस पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां संभल हिंसा की आड़ में मुस्लिम समाज को तुर्क और नॉन तुर्क में बांटने की साजिश कर रही हैं। मायावती ने मुस्लिम समाज से सतर्क रहने की अपील भी की।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मायावती ने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को जिम्मेदारी निभानी चाहिए और बांग्लादेश में शोषित हिन्दुओं को भारत लाने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की पुरानी गलतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब इस मुद्दे पर चुप्पी नहीं होनी चाहिए।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment