Home वाराणसी कई नेता डरकर चले गए: प्रियंका ने सपा का जताया आभार, UP के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर बोलीं – धूप और धूल में कड़ी मेहनत…

कई नेता डरकर चले गए: प्रियंका ने सपा का जताया आभार, UP के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर बोलीं – धूप और धूल में कड़ी मेहनत…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव में यूपी में बंपर जीत को लेकर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव, डिंपल यादव और रामगोपाल यादव का आभार जताया है. इसके साथ ही जनता का भी आभार जताया है. कहा कि कई नेता डरकर चले गए, लेकिन आप नहीं गए आप सबका आभार.

Ad Image
Ad Image

प्रियंका गांधी से सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी, डिंपल यादव जी, प्रोफेसर रामगोपाल जी, आपको और समाजवादी पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं को यूपी के नतीजों के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई. भीषण परिस्थितियों में हम सबने मिलकर एक ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी. जमीन पर कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं ने हिम्मत से जनता के मुद्दों, सामाजिक न्याय और संविधान की आवाज उठाई. तमाम धमकियों व दमन के बावजूद वे एकजुट होकर लोकतंत्र के प्रहरी बने और बूथ-बूथ पर खड़े रहे.  आप सबकी कड़ी मेहनत के चलते हमारी एकजुटता व मुद्दों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में जनता ने भरोसा दिखाया है.
आप सभी को दिल से धन्यवाद।
जय जनता। जय संविधान।

Ad Image
Ad Image

वहीं दूसरे पोस्ट में प्रियंका ने लिखा कि –
यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे. मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment