Home वाराणसी मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: 17 जनवरी से होगा आयोजन, दिखाई जाएंगी 60 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में

मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: 17 जनवरी से होगा आयोजन, दिखाई जाएंगी 60 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अब 17 से 19 जनवरी के बीच किया जाएगा। यह फेस्टिवल पहले 13 दिसंबर को निर्धारित था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इस बार आयोजन में करीब 60 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें पूर्वांचल की 11 क्षेत्रीय फिल्में और 19 अंतरराष्ट्रीय फिल्में शामिल हैं।

आयोजन स्थल और भाषा विविधता

फेस्टिवल का आयोजन नागरी नाटक मंडली, कबीरचौरा में किया जाएगा। इसे मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और नागरी नाटक मंडली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए फेस्टिवल डायरेक्टर सुमित मिश्र ने बताया कि हिंदी, भोजपुरी, बांग्ला, तमिल, असमी और मराठी जैसी भाषाओं में बनी लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

इस फेस्टिवल में पूर्वांचल के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा। चयन समिति ने फेस्टिवल के लिए कुल 60 फिल्मों को चुना है, जो दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाएंगी। यह आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और सिनेमा के विविध रूपों को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment