
महाकुंभ और श्रद्धालुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, हुआ अरेस्ट

Jan 22, 2025, 10:07 IST

WhatsApp Group
Join Now


गाजीपुर, भदैनी मिरर। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर लंका मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ-2025 और श्रद्धालुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. अफसरों ने जांच के आदेश दिए. तथ्य सही मिलने पर जांच के बाद कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.


सीओ गाजीपुर सुधाकर पांडेय ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आते ही गाजीपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में सदर कोतवाली क्षेत्र के खिदिराबाद इलाके से आरोपी रामध्यान राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कठउत थाना मुहम्मदाबाद का रहने वाला है. आरोपी के विरोध धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.



